शिवहर: बिहार के शिवहर से एक अनोखी प्रेम कहानी का मामला सामने आया है. जहां एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. इसकी भनक लगते ही गांव वालों ने लड़की और लड़के को पकड़कर दोनों की रजामंदी से सरेआम शादी करा दी. घटना जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड अंतर्गत श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पंचायत की है.
शिवहर में प्रेमी-प्रेमिका की करवाई शादी: बताया जाता है कि प्रेमी और प्रेमिका में करीब 3 वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वहीं, इसको लेकर दोनों के परिजनों के बीच शादी की बात भी चल रही थी, लेकिन दोनों के प्रेम-विवाह में दहेज का लेन-देन बाधा बन रही थी. इसी बात को लेकर प्रेमी और प्रेमिका अपने मां-बाप को त्याग कर बिना बताए गुरुवार की रात अकेले ही प्रेमी उसके घर पहुंच गया.
राजमंदी से हनुमान मंदिर में शादी: दोनों अपने परिजनों का बगैर परवाह करते हुए दोनों गांव में छुपकर प्रेम की बातें कर रहे थे. तभी किसी ग्रामीणों की नजर उनपर पड़ गई. इसके बाद ग्रामीणों मिलकर दोनों की रजामंदी से गांव के हनुमान मंदिर शादी करवा दी. उसके बाद 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंच करके दोनों को अपने साथ ले गई. जहां कागजी प्रक्रिया के बाद दोनों को घर भेज दिया.
"ग्रामीणों ने आपसी सहमति से दोनों की हनुमान मंदिर में शादी करा दी है. दोनों के बीच तीन वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस मामले में अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है." -सुनील कुमार, एसआई
सजा नहीं दोनों की करा दी शादी: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों प्रेमी युगल की उम्र शादी के योग्य है. बता दें कि शिवहर में इन दिनों प्रेम प्रसंग का मामला ज्यादा सुनने को मिल रहा है. इस मामले में भागकर शादी कर लेने का सिलसिला जारी है. ऐसे में शिवहर में प्रेमी-प्रेमिका की शादी अपने आप में एक अलग मामला है.यहां ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को एक साथ पकड़ने पर कोई सजा देने के बजाय दोनों की शादी करा दी.
ये भी पढ़ें
Buxar News: विधवा महिला को हुआ प्यार तो परिवार बना दीवार, अब थानेदार की पहल पर हुआ पुनर्विवाह
Darbhanga News: युवती की मौत का खुलासा, प्रेमी की शादी से नाराज होकर प्रेमिका ने कर ली थी खुदखुशी
किसी और का साजन बनने जा रहा था प्रेमी, रात 9 बजे अकेले में मिली और सुबह में बन गई पत्नी