बाड़मेर:जिले में पुलिस कांस्टेबल ने अपने साथियों संग एक घर में घुस पिस्तौल की नोक पर आभूषण और 5 लाख की नकदी लूट ली. बाड़मेर पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरन्त आरोपी पुलिसकर्मी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी जस्साराम बॉस ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया.
शनिवार रात को जिले के शिव थाना इलाके के रामपुरा कोटड़ा गांव में एक घर में घुसकर बंदूक की नोक पर लूट की बड़ी घटना सामने आई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस ने बताया कि पीड़िता भावना ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि बीती रात दो अज्ञात व्यक्तियों ने घर का दरवाजा खटखटा कर खुलवाया. खुद को पुलिसकर्मी बताकर आधार कार्ड मांगते हुए घर में प्रवेश कर लिया. इसके बाद उन्होंने पिस्तौल दिखाकर अलमारी खुलवाकर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए.