ETV Bharat / entertainment

WATCH: कंगना रनौत ने 'इमरजेंसी' देखने के लिए प्रियंका गांधी को किया इनवाइट, जानें राहुल गांधी की बहन जाएंगी या नहीं - KANGANA INVITES PRIYANKA GANDHI

कंगना रनौत ने प्रियंका गांधी को अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' देखने के लिए इनवाइट किया है जो 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.

Kangana Ranaut Invites Priyanka Gandhi
कंगना रनौत ने प्रियंका गांधी को भेजा आमंत्रण (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 20 hours ago

मुंबई: कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म आखिरकार 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है जिसमें कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. जिसके लिए उन्होंने प्रियंका गांधी को इनवाइट किया है. इंदिरा गांधी प्रियंका की दादी थी जिन्होंने 1966 से लेकर 1977 और फिर 1980 से लेकर 1984 तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं. वे भारत की पहली और अब तक एकमात्र प्रधानमंत्री रही हैं.

कंगना ने प्रियंका को किया इनवाइट

कंगना ने अपने हाल के इंटरव्यू में प्रियंका गांधी के साथ अपनी मुलाकात याद की और बताया कि मैं प्रियंका गांधी जी से संसद में मिली थी और पहली बात जो मैंने उनसे कही वो ये थी, 'आपको इमरजेंसी देखनी चाहिए आपको ये पसंद आएगी'. इस पर उन्होंने बहुत शालीनता से जवाब दिया, 'हां शायद हो सकता है'.

इंदिरा गांधी की जिंदगी के हर पक्ष को दिखाने की कोशिश की- कंगना रनौत

कंगना ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने श्रीमती गांधी को गरिमा के साथ निभाने का बहुत ध्यान रखा है'. कंगना ने कहा कि मैंने इस फिल्म के लिए रिसर्च के दौरान उनकी पर्सनल लाइफ पर बहुत फोकस किया. लेकिन फिर मैंने खुद से सोचा कि एक व्यक्ति की जिंदगी में और भी बहुत कुछ होता है. खासकर जब महिलाओं की बात आती है उन्हें सिर्फ उनके आसपास के पुरुषों के अस्तित्व के साथ ही जोड़ दिया जाता है. इसीलिए मैंने उनके जीवन के दूसरे पक्षों को भी गरिमा के साथ दिखाने की कोशिश की है. मुझे लगता है कि वो उन्हें लोगों का बहुत प्यार मिला है क्योंकि तीन बार प्राइम मिनिस्टर बनना कोई मजाक की बात नहीं है'.

आखिरकार सिनेमाघरों में आ रही इमरजेंसी

इमरजेंसी की रिलीज को काफी टाइम तक टाला गया इसके डायलॉग और तथ्यों को लेकर कभी देरी हुई तो कभी कंगना के पॉलीटिकल करियर में बिजी होने के कारण. लेकिन आखिरकार अब 17 जनवरी को फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म का दूसरा ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया जिसे दर्शकों ने पॉजीटिव रिस्पॉन्स दिया है. इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म आखिरकार 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है जिसमें कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. जिसके लिए उन्होंने प्रियंका गांधी को इनवाइट किया है. इंदिरा गांधी प्रियंका की दादी थी जिन्होंने 1966 से लेकर 1977 और फिर 1980 से लेकर 1984 तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं. वे भारत की पहली और अब तक एकमात्र प्रधानमंत्री रही हैं.

कंगना ने प्रियंका को किया इनवाइट

कंगना ने अपने हाल के इंटरव्यू में प्रियंका गांधी के साथ अपनी मुलाकात याद की और बताया कि मैं प्रियंका गांधी जी से संसद में मिली थी और पहली बात जो मैंने उनसे कही वो ये थी, 'आपको इमरजेंसी देखनी चाहिए आपको ये पसंद आएगी'. इस पर उन्होंने बहुत शालीनता से जवाब दिया, 'हां शायद हो सकता है'.

इंदिरा गांधी की जिंदगी के हर पक्ष को दिखाने की कोशिश की- कंगना रनौत

कंगना ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने श्रीमती गांधी को गरिमा के साथ निभाने का बहुत ध्यान रखा है'. कंगना ने कहा कि मैंने इस फिल्म के लिए रिसर्च के दौरान उनकी पर्सनल लाइफ पर बहुत फोकस किया. लेकिन फिर मैंने खुद से सोचा कि एक व्यक्ति की जिंदगी में और भी बहुत कुछ होता है. खासकर जब महिलाओं की बात आती है उन्हें सिर्फ उनके आसपास के पुरुषों के अस्तित्व के साथ ही जोड़ दिया जाता है. इसीलिए मैंने उनके जीवन के दूसरे पक्षों को भी गरिमा के साथ दिखाने की कोशिश की है. मुझे लगता है कि वो उन्हें लोगों का बहुत प्यार मिला है क्योंकि तीन बार प्राइम मिनिस्टर बनना कोई मजाक की बात नहीं है'.

आखिरकार सिनेमाघरों में आ रही इमरजेंसी

इमरजेंसी की रिलीज को काफी टाइम तक टाला गया इसके डायलॉग और तथ्यों को लेकर कभी देरी हुई तो कभी कंगना के पॉलीटिकल करियर में बिजी होने के कारण. लेकिन आखिरकार अब 17 जनवरी को फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म का दूसरा ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया जिसे दर्शकों ने पॉजीटिव रिस्पॉन्स दिया है. इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.