ETV Bharat / state

27 साल बाद दिल्ली में खिला कमल, आम आदमी पार्टी में आई आपदा - DELHI ELECTION RESULTS 2025

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटों पर जीत दर्ज कर भाजपा की 27 साल बाद दिल्ली की गद्दी पर वापसी हो चुकी है.

27 साल बाद दिल्ली में खिला कमल
27 साल बाद दिल्ली में खिला कमल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 8, 2025, 8:54 PM IST

Updated : Feb 10, 2025, 2:58 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी की 27 साल बाद वापसी हुई है. 2025 के इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटें हासिल कर ऐतिहासिक सीट दर्ज की है. इससे भाजपा के दिल्ली प्रदेश से लेकर केंद्रीय संगठन में खुशी की लहर है. वहीं, 10 साल से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को बड़ी शिकस्त मिली. आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटें ही जीत सकी. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, अवध ओझा, सौरभ भारद्वाज जैसे आप के बड़े नेता अपनी सीट पर नहीं जीत सके. ये आम आदमी पार्टी की राजनीति में किसी आपदा से कम नहीं है.

1998 में दिल्ली की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई थी. इसके बाद वर्ष 2013 में दिल्ली की सत्ता में आम आदमी पार्टी की सरकार आई. वर्ष 2013 में हुए चुनाव में जनता ने दिल्ली की सत्ता की बागडोर आम आदमी पार्टी को सौंपी. इसके बाद से लगातार आम आदमी पार्टी की सरकार थी. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीट मिली थी.

आप को इस बार दिल्ली की जनता ने नकारा: वर्ष 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीट मिली थी. 10 साल से अधिक समय से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को इस बार दिल्ली की जनता ने नकारा है. आम आदमी पार्टी 70 में से सिर्फ 22 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर सकी है. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज, अवध ओझा जैसे नामचीन नेताओं को इस चुनाव में हार मिली है. इस हार के कारण जिन 22 सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत हुई है, वो भी जीत का जश्न नहीं मना पा रहे हैं.

दिल्ली चुनाव  वोट प्रतिशत
दिल्ली चुनाव वोट प्रतिशत (ETV BHARAT GFX)

भाजपा को मिला जनता का भरपूर समर्थन: दिल्ली की सत्ता से पिछले 27 साल से दूर भाजपा को दिल्ली की जनता ने भरपूर समर्थन दिया है. 48 सीट जीतकर भाजपा ने बहुमत के 36 के आंकड़े को पार किया है. वोट प्रतिशत की बात करें तो भाजपा को इस बार 45.66 प्रतिशत वोट मिले हैं. वहीं आम आदमी पार्टी को 43.55 प्रतिशत मत मिले हैं. लगातार तीसरी बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली. वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस को इस बार के विधानसभा चुनाव में 6.35 प्रतिशत वोट मिले हैं. इस चुनाव में कांग्रेस ने कई सीटों पर आम आदमी पार्टी का वोट काटने का काम किया, जिससे भाजपा को फायदा हुआ.

लोकसभा चुनाव में भी मिली थी सभी सीटों पर जीत: बता दें कि इस बार दिल्ली में कुल 1,56,14000 मतदाता थे, जिसमें से कुल 60.54 प्रतिशत यानी 94,51,997 मतदाताओं ने मतदान किया था. इन मतदाताओं ने दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पर अपना भरोसा जताया. इससे अब भाजपा दिल्ली में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. इससे पहले बीते वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में भी दिल्ली की जनता ने सभी सातों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को अपना वोट दिया था. वहीं, आम आदमी पार्टी व कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इसके बाद भी गठबंधन के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा था.

दिल्ली चुनाव परिणाम
दिल्ली चुनाव परिणाम (ETV Bharat)
दिल्ली चुनाव परिणाम
दिल्ली चुनाव परिणाम (ETV Bharat)
दिल्ली चुनाव परिणाम
दिल्ली चुनाव परिणाम (दिल्ली चुनाव परिणाम)
दिल्ली चुनाव परिणाम
दिल्ली चुनाव परिणाम (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

  1. चुनाव नतीजे: दिल्ली में भाजपा की 27 साल बाद वापसी, जानिए क्या हैं जीत के 10 अहम फैक्टर
  2. जिन रविंद्र नेगी के PM मोदी ने 3 बार छुए थे पैर, उन्होंने पटपड़गंज से चुनाव जीतकर दिल्ली में खिलाया BJP का कमल
  3. Delhi Election Results 2025: दिल्ली की आतिशी सरकार में मंत्रियों का कैसा रहा हाल, जानिए यहां
  4. New Delhi से जीतने वाला बना है दिल्ली का CM, क्या प्रवेश वर्मा को मिलेगी मुख्यमंत्री की कुर्सी?

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी की 27 साल बाद वापसी हुई है. 2025 के इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटें हासिल कर ऐतिहासिक सीट दर्ज की है. इससे भाजपा के दिल्ली प्रदेश से लेकर केंद्रीय संगठन में खुशी की लहर है. वहीं, 10 साल से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को बड़ी शिकस्त मिली. आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटें ही जीत सकी. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, अवध ओझा, सौरभ भारद्वाज जैसे आप के बड़े नेता अपनी सीट पर नहीं जीत सके. ये आम आदमी पार्टी की राजनीति में किसी आपदा से कम नहीं है.

1998 में दिल्ली की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई थी. इसके बाद वर्ष 2013 में दिल्ली की सत्ता में आम आदमी पार्टी की सरकार आई. वर्ष 2013 में हुए चुनाव में जनता ने दिल्ली की सत्ता की बागडोर आम आदमी पार्टी को सौंपी. इसके बाद से लगातार आम आदमी पार्टी की सरकार थी. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीट मिली थी.

आप को इस बार दिल्ली की जनता ने नकारा: वर्ष 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीट मिली थी. 10 साल से अधिक समय से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को इस बार दिल्ली की जनता ने नकारा है. आम आदमी पार्टी 70 में से सिर्फ 22 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर सकी है. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज, अवध ओझा जैसे नामचीन नेताओं को इस चुनाव में हार मिली है. इस हार के कारण जिन 22 सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत हुई है, वो भी जीत का जश्न नहीं मना पा रहे हैं.

दिल्ली चुनाव  वोट प्रतिशत
दिल्ली चुनाव वोट प्रतिशत (ETV BHARAT GFX)

भाजपा को मिला जनता का भरपूर समर्थन: दिल्ली की सत्ता से पिछले 27 साल से दूर भाजपा को दिल्ली की जनता ने भरपूर समर्थन दिया है. 48 सीट जीतकर भाजपा ने बहुमत के 36 के आंकड़े को पार किया है. वोट प्रतिशत की बात करें तो भाजपा को इस बार 45.66 प्रतिशत वोट मिले हैं. वहीं आम आदमी पार्टी को 43.55 प्रतिशत मत मिले हैं. लगातार तीसरी बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली. वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस को इस बार के विधानसभा चुनाव में 6.35 प्रतिशत वोट मिले हैं. इस चुनाव में कांग्रेस ने कई सीटों पर आम आदमी पार्टी का वोट काटने का काम किया, जिससे भाजपा को फायदा हुआ.

लोकसभा चुनाव में भी मिली थी सभी सीटों पर जीत: बता दें कि इस बार दिल्ली में कुल 1,56,14000 मतदाता थे, जिसमें से कुल 60.54 प्रतिशत यानी 94,51,997 मतदाताओं ने मतदान किया था. इन मतदाताओं ने दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पर अपना भरोसा जताया. इससे अब भाजपा दिल्ली में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. इससे पहले बीते वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में भी दिल्ली की जनता ने सभी सातों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को अपना वोट दिया था. वहीं, आम आदमी पार्टी व कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इसके बाद भी गठबंधन के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा था.

दिल्ली चुनाव परिणाम
दिल्ली चुनाव परिणाम (ETV Bharat)
दिल्ली चुनाव परिणाम
दिल्ली चुनाव परिणाम (ETV Bharat)
दिल्ली चुनाव परिणाम
दिल्ली चुनाव परिणाम (दिल्ली चुनाव परिणाम)
दिल्ली चुनाव परिणाम
दिल्ली चुनाव परिणाम (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

  1. चुनाव नतीजे: दिल्ली में भाजपा की 27 साल बाद वापसी, जानिए क्या हैं जीत के 10 अहम फैक्टर
  2. जिन रविंद्र नेगी के PM मोदी ने 3 बार छुए थे पैर, उन्होंने पटपड़गंज से चुनाव जीतकर दिल्ली में खिलाया BJP का कमल
  3. Delhi Election Results 2025: दिल्ली की आतिशी सरकार में मंत्रियों का कैसा रहा हाल, जानिए यहां
  4. New Delhi से जीतने वाला बना है दिल्ली का CM, क्या प्रवेश वर्मा को मिलेगी मुख्यमंत्री की कुर्सी?
Last Updated : Feb 10, 2025, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.