ETV Bharat / bharat

AAP और कांग्रेस का होता गठबंधन, तो हार जाती बीजेपी, जानिए कैसे ? - VOTE SHARE IN DELHI POLLS 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. जबकि वोट शेयर में मामूली अंतर है.

AAP और कांग्रेस का होता गठबंधन, तो हार जारी बीजेपी!
AAP और कांग्रेस का होता गठबंधन, तो हार जारी बीजेपी! (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 8, 2025, 9:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में एक दशक में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार दिल्ली की सत्ता में काबिज नहीं हो सकी. अब 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में राज करेगी. विधानसभा चुनाव की गहमगामी शुरू होने से पहले दिल्ली के सियासी गलियारे में जिस तरह आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा चल रही थी, अगर गठबंधन होता तो शायद परिणाम कुछ और होते.

दरअसल चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बहुमत हासिल करने वाली भाजपा चुनाव परिणामों में पहले नंबर पर है. भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 45.66 फीसदी हैं. वहीं दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 43.55 फीसदी हैं. आप और भाजपा के बीच वोट शेयर का अंतर सिर्फ 2 फीसदी के करीब है. जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 6.35 फीसदी हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट शेयर 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट शेयर 2025 (ETV Bharat)

इस बार के वोट शेयर को देख कर कहा जा सकता है कि अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिल कर चुनाव लड़ते तो भाजपा को हार का सामना करना पड़ता. इसका एक और सटीक उदाहरण नई दिल्ली विधानसभा सीट पर देखने को मिला है. यहां से भाजपा के प्रवेश वर्मा को 30,088 वोट मिले हैं और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को 25,999 वोट मिले. प्रवेश वर्मा को 4089 अधिक वोट से जीत मिली. कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित को 4568 वोट मिले. यदि आप और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ती तो केजरीवाल जीत जाते. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और आप ने सबसे पहले कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट शेयर 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट शेयर 2020 (ETV Bharat)

नोटा से भी कम मिला इन राजनीतिक दलों को वोट शेयर: NATO को 0.57 फीसदी वोट मिले है. जबकि 6 राजनीतिक पार्टियों को नोटा से भी कम वोट मिले हैं. इसमें AIFB को 0.00%, CPI को 0.02%, CPI (M) को 0.01%, CPI(ML)(L) को 0.00%, NCP 0.06% और RASLJP 0.01% वोट मिले हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट शेयर
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट शेयर (ETV Bharat)

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी बहुमत मिली है. वहीं, आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है. भाजपा दिल्ली की सत्ता में तकरीबन 27 बाद काबिज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली में एक दशक में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार दिल्ली की सत्ता में काबिज नहीं हो सकी. अब 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में राज करेगी. विधानसभा चुनाव की गहमगामी शुरू होने से पहले दिल्ली के सियासी गलियारे में जिस तरह आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा चल रही थी, अगर गठबंधन होता तो शायद परिणाम कुछ और होते.

दरअसल चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बहुमत हासिल करने वाली भाजपा चुनाव परिणामों में पहले नंबर पर है. भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 45.66 फीसदी हैं. वहीं दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 43.55 फीसदी हैं. आप और भाजपा के बीच वोट शेयर का अंतर सिर्फ 2 फीसदी के करीब है. जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 6.35 फीसदी हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट शेयर 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट शेयर 2025 (ETV Bharat)

इस बार के वोट शेयर को देख कर कहा जा सकता है कि अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिल कर चुनाव लड़ते तो भाजपा को हार का सामना करना पड़ता. इसका एक और सटीक उदाहरण नई दिल्ली विधानसभा सीट पर देखने को मिला है. यहां से भाजपा के प्रवेश वर्मा को 30,088 वोट मिले हैं और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को 25,999 वोट मिले. प्रवेश वर्मा को 4089 अधिक वोट से जीत मिली. कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित को 4568 वोट मिले. यदि आप और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ती तो केजरीवाल जीत जाते. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और आप ने सबसे पहले कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट शेयर 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट शेयर 2020 (ETV Bharat)

नोटा से भी कम मिला इन राजनीतिक दलों को वोट शेयर: NATO को 0.57 फीसदी वोट मिले है. जबकि 6 राजनीतिक पार्टियों को नोटा से भी कम वोट मिले हैं. इसमें AIFB को 0.00%, CPI को 0.02%, CPI (M) को 0.01%, CPI(ML)(L) को 0.00%, NCP 0.06% और RASLJP 0.01% वोट मिले हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट शेयर
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट शेयर (ETV Bharat)

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी बहुमत मिली है. वहीं, आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है. भाजपा दिल्ली की सत्ता में तकरीबन 27 बाद काबिज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.