उदयपुर लोकसभा सीट से ताराचंद मीणा को घोषित किया प्रत्याशी उदयपुर. कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी दूसरी सूची मंगलवार को जारी की. इसमें राजस्थान से 10 प्रत्याशियों की घोषणा की है. जिसमें राजस्थान के उदयपुर लोकसभा सीट से ताराचंद मीणा को प्रत्याशी बनाया है.
कांग्रेस ने अपनी सूची में उदयपुर (एसटी) सीट से ताराचंद मीणा को उम्मीदवार बनाया है. 60 वर्षीय ताराचंद मीणा उदयपुर में करीब 19 महीने तक जिला कलेक्टर रह चुके हैं. जिला कलेक्टर रहने के दौरान उन्होंने जनजाति बाहुल्य के कोटडा को लेकर मिशन कोटडा पर अच्छा काम करने की कोशिश की थी. इसके तहत जनजाति वर्ग के अधिकतम लोगों को सरकार की योजनाओं का फायदा दिलाने के साथ ही उन्हें अधिकतम लोगों को साधने की कोशिश की थी. ताराचंद मीणा को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है.
पढ़ें:गहलोत के गढ़ में पायलट समर्थक करण सिंह बने प्रत्याशी, वैभव को भी मिला टिकट
मीणा के उदयपुर जिला कलेक्टर के कार्यकाल के दौरान ही कांग्रेस का चिंतन शिविर आयोजित हुआ था. तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि मीणा जल्द ही कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान भी मीणा का झाडोल से कांग्रेस के प्रबल दावेदारों के रूप में नाम सामने आया था. ताराचंद मीणा पिछले तीन महीनों से APO चल रहे थे. इससे पहले उदयपुर में ही जनजाति विभाग के आयुक्त भी रह चुके हैं. मूल रूप से पाली के रहने वाले ताराचंद मीणा पिछले 5 सालों से उदयपुर संभाग में अलग-अलग पदों पर रहे हैं.
पढ़ें:टिकट मिलने पर अशोक गहलोत से मिलने पहुंचे करण सिंह और ताराचंद मीणा, उचियारड़ा बोले- गजेंद्र सिंह की कार्यशैली सामने आई
ताराचंद मीणा को कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस मीडिया सेंटर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने धानमंडी स्थित बालेश्वर महादेव के यहां आतिशबाजी कर जश्न मनाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का लड्डू खिलाकर मुंह मीठा किया. उदयपुर के सभी इलाकों में यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस के पदाधिकारी ने भी एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर सूरजपोल, हाथी पोल, देहली गेट, तीज का चौक, शास्त्री सर्कल सहित कई स्थानों पर आतिशबाजी की एवं लड्डू खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी.
इस मौके पर लता साहू, दिव्या साहू, शिव निका सराफ, सुमन साहू, अशोक तंबोली, सुभाष चित्तौड़ा, नितेश सराफ, ओम आगाल, नरेश स्वामी, गोपाल साहू, बाबूलाल साह, मनीष शर्मा, गोविन्द सक्सेना, डॉ. संदीप गर्ग, राजवीर मेघवाल, हिमांशु चौबीसा, पीराराम चौधरी, दीपेश कुमावत सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.