दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NEET UG Exam Result: मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है, सिफारिश के आधार पर फैसला करेंगे - केंद्रीय उच्च शिक्षा सचिव - NEET UG Exam Result 2024

NEET UG Exam Result 2024: नीट यूजी परीक्षा परिणाम को लेकर केंद्रीय उच्च शिक्षा सचिव के संजय मूर्ति ने कहा कि मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है. उसकी सिफारिश के आधार पर ही निर्णय लेंगे.

केंद्रीय उच्च शिक्षा सचिव के संजय मूर्ति ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
केंद्रीय उच्च शिक्षा सचिव के संजय मूर्ति ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 8, 2024, 5:05 PM IST

नई दिल्ली: NEET UG 2024 के परीक्षा परिणाम में तमाम तरह की विसंगतियों का मामला पिछले 4 दिन से तूल पकड़ा हुआ है. इसको लेकर शनिवार दोपहर केंद्रीय उच्च शिक्षा सचिव के संजय मूर्ति ने नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उनके साथ मंत्रालय के अन्य पदाधिकारी सुबोध कुमार सिंह और शैफाली बी शरण भी मौजूद रहे.

इस दौरान मंत्रालय के पदाधिकारी ने कहा कि रिजल्ट को लेकर के सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों पर भी कई तरह की खबरें चल रही हैं. उन्होंने कहा कि जो शिकायतें हैं वह सिर्फ 6 सेंटर पर 1563 छात्रों के नंबरों को लेकर हैं. इसको देखते हुए हमने जो ग्रीवेंस रेड्ड्रेसल कमेटी (जीआरसी) बनाई थी उसकी सिफारिश के आधार पर निर्णय लेने के लिए एक हाई पावर कमेटी का गठन किया है. कमेटी जीआरसी की सिफारिश को देखकर के उसे पर निर्णय लेगी.

ये भी पढ़ें: NEET एग्जाम के रिजल्ट पर हंगामा? एक साथ 67 टॉपर को लेकर उठे सवाल, NTA ने अनियमितताओं से किया इनकार

उच्च शिक्षा सचिव ने कहा कि यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष व अन्य शिक्षाविदों को मिलाकर कमेटी बनाई गई है, जो नीट के मामले की जांच करेगी. समिति एक हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी, उसके बाद फैसला लिया जाएगा. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि हम इस मामले में यह भी देख रहे हैं कि कल 23 लाख 33 हजार छात्रों ने इस बार नीट यूजी की परीक्षा दी है तो किसी भी तरीके से उनके भी हित प्रभावित नहीं होने चाहिए.

करीब 24 लाख बच्चों ने परीक्षा दी, जिनमें से सिर्फ 1563 को ग्रेस मार्क्स मिले हैं. जिस सेंटर से 6 नीट टॉपर निकले हैं, वहां पर परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स के ओवरऑल एवरेज मार्क्स भी ज्यादा थे. इससे साफ है कि बच्चों की परफॉर्मेंस अन्य जगहों से बेहतर थी. 4750 सेंटर पर NEET UG एग्जाम हुआ था. इनमें से सिर्फ 6 सेंटरों पर दिक्कत आई है. जिन सेंटर्स पर गड़बड़ी हुई, उन पर एक्शन होगा. लेकिन पूरे देश में परीक्षा पर असर नहीं पड़ेगा. लॉस ऑफ टाइम क्राईटीरिया के आधार पर ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं.

छात्रों को अलग-अलग ग्रेस अंक दिए गए हैं जो उनकी आंसर लिखने की क्षमता समेत अन्य कई फैक्टर्स के आधार पर निर्धारित किए गए हैं. प्रेस वार्ता में बताया गया कि कहीं भी NEET UG का पेपर लीक नहीं हुआ है. सिर्फ एक सेंटर राजस्थान के सवाई माधोपुर में पेपर लेकर बच्चे बाहर आ गए थे. लेकिन हमने उसी दिन दूसरे पेपर के साथ एग्जाम लिया. पूरी परीक्षा पारदर्शी रही है. हम छात्रों को बताना चाहते हैं कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. अधिकारियों ने साफ किया कि अगर कमेटी दोबारा से एग्जाम कराने की सिफारिश करती है तो री-एग्जाम सिर्फ 6 सेंटरों पर ही होगा.

ये भी पढ़ें: NEET परीक्षा में एक प्रश्न के दो सही उत्तर होने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने एनटीए से किया जवाब-तलब

ABOUT THE AUTHOR

...view details