मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में रेल थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. राजकीय रेल थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. 15027 मौर्य एक्सप्रेस के ए-वन कोच से एक किलोग्राम कोकीन के साथ ए-वन कोच के बेडरोल अटेंडेंट को गिरफ्तार किया गया है.
मौर्य एक्सप्रेस से 12 करोड़ की कोकीन जब्त: आरा के तरारी थाना क्षेत्र के बरसीधन गांव के धनंजय कुमार को मौर्य एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गिरफ्तार किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे सोनपुर स्थित रेल कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इससे पहले उसका एक मोबाइल, कोच अटेंडेंट का आइकार्ड रेल पुलिस मुजफ्फरपुर ने जब्त कर लिया है.
"मादक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. दारोगा जयप्रकाश को इसकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. धनंजय के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज पर तफ्तीश करने को लेकर रेल पुलिस के वरीय अधिकारी ने आईओ को निर्देशित किया है. आईओ रेल पुलिस की सर्विलांस टीम के साथ मिलकर लिंकेज के आधार पर तफ्तीश में जुट गयी है."- रंजीत कुमार,इंस्पेक्टर
कोच अटेंडेंट गिरफ्तार: बता दें कि मुजफ्फरपुर रेल थाने की पुलिस ने मौर्य एक्सप्रेस के ए वन कोच से कोकीन के साथ ही विदेशी शराब भी जब्त किया है. गिरफ्तार धनंजय के पास से एक मोबाइल, कोच अटेंडेंट का आईकार्ड मिला है. धनंजय आरा के तरारी थाना क्षेत्र के बरसी धनगांव का रहनेवाला बताया जाता है.