भरमौर:चंबा जिले के भरमौर में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके निशाने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और कांग्रेस के 6 बागी विधायक रहे. सीएम सुक्खू ने कहा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायक बिक गए और पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ क्रॉस वोट किया. दागी विधायकों ने डिनर और ब्रेकफास्ट हमारे साथ किया और वोट भाजपा के प्रत्याशी को दिया. यह कोई अंतरआत्मा की आवाज नहीं थी, बल्कि धनात्मा की आवाज थी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा में भगवान को चुनौती दी थी, लेकिन भगवान ने ही राज्य सरकार को बचाया है.
"बजट पर चर्चा के दौरान दागी विधायकों ने सरकार की शान में खूब कसीदे पढ़े, लेकिन वोट देने के समय वे भाजपा के हेलीकॉप्टर में बैठकर पंचकूला भाग गए. डील की एक ओर किश्त लेने के लिए 6 दागी विधायक एक महीने तक हिमाचल प्रदेश के बाहर मंहगे होटलों में ठहरते रहे. भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में धनबल से सत्ता हथियाने का षड्यंत्र रचा, लेकिन उनके इरादे कामयाब नहीं हो पाए. इससे पहले भी भाजपा ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में पैसों के बल पर कुर्सी हथियाई थी. विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया कानून के ज्ञाता हैं और उन्होंने कानून के दायरे में रहकर विधानसभा की कार्यवाही का संचालन किया":- सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीएम, हिमाचल प्रदेश