सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में डिलीवरी के बाद नवजात सहित मां की भी मौत हो गई. इस घटना ने अस्पताल में मौजूद हर किसी की आंख नम कर दी. वहीं, परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 4 बच्चों के सिर से भी मां का साया उठ गया. ये दुखद घटना बुधवार को जिला सिरमौर के नाहन स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सामने आई.
सिरमौर जिले में न केवल एक मां ने अपने नवजात को खो दिया बल्कि उसके साथ खुद भी हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गई. डिलीवरी के बाद नवजात सहित मां की भी मौत हो गई. इस घटना में मृतक महिला के पति ने जहां अपनी संतान को खो दिया, तो वहीं जीवनसंगिनी के भी इस दुनिया से चले जाने के बाद उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
ऑपरेशन से पहले ही तोड़ा दम
मेडिकल कॉलेज नाहन के एमएस डॉ. अमिताभ जैन ने बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब से एक गर्भवती महिला बीनू (उम्र 34 साल) को मेडिकल कॉलेज लाया गया. हालत गंभीर होने की वजह से बीनू को नाहन रेफर किया गया. चूंकि महिला की प्रीमैच्योर डिलीवरी थी. लिहाजा यहां महिला के ऑपरेशन (सिजेरियन) की तैयारी की गई. अभी महिला को ऑपरेशन थियेटर में शिफ्ट ही किया जा रहा था कि ऑपरेशन से पहले ही महिला की डिलीवरी हो गई, लेकिन हैवी ब्लीडिंग के कारण प्रसूति महिला बीनू ने दम तोड़ दिया और बच्चा भी मृत अवस्था में पैदा हुआ. पत्नी और बच्चे की मौत की खबर सुनते ही महिला के पति सुरेश और उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. चूंकि महिला की ये पांचवी डिलीवरी थी, ऐसे में 4 बच्चों के सिर से हमेशा-हमेशा के लिए मां का साया उठ गया. मां की मौत के बाद बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल है.
मेडिकल कॉलेज नाहन के एमएस डॉ. अमिताभ जैन ने बताया, "साढ़े 7 महीने की गर्भवती महिला बीनू की यह पांचवीं डिलीवरी थी, लेकिन यहां ऑपरेशन से पहले हैवी ब्लीडिंग के चलते बच्चे के साथ महिला ने भी दम तोड़ दिया. महिला को पांवटा साहिब से नाहन रेफर किया गया था."