ETV Bharat / bharat

कितने दिन में बन जाता है तत्काल पासपोर्ट और कैसे करें अप्लाई? जानें सभी महत्वपूर्ण बातें - TATKAL PASSPORT

तत्काल पासपोर्ट अप्लाई करने से आपको बेहद कम समय में अपॉइंटमेंट मिल जाता है और इसके लिए प्रोसेस भी तेजी से होता है.

Tatkal passport
तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें? (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2025, 2:08 PM IST

नई दिल्ली: विदेश जाने के लिए किसी भी व्यक्ति के पास पासपोर्ट का होना बहुत जरूरी है. बिना पासपोर्ट के किसी भी देश में जाना या घूमना गैर कानूनी माना जाता है. दरअसल, पासपोर्ट एक आधिकारिक दस्तावेज होता है, जो किसी भी देश में आवागमन को सुनिश्चित करता है.

उल्लेखनीय है कि कई ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें तुरंत विदेश जाना होता है और तत्काल पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं. ऐसे लोग तत्काल पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर देते हैं.अगर आप भी किसी जरूरी काम से जल्द से जल्द विदेश की यात्रा करना चाहते हैं और तत्काल पासपोर्ट अप्लाई कर सकते हैं.

तत्काल पासपोर्ट अप्लाई करने से आपको बेहद कम समय में अपॉइंटमेंट मिल जाता है और इसके लिए प्रोसेस भी तेजी से होता है. तत्काल पासपोर्ट अप्लाई करने पर आपको यह बेहद कम समय मिल जाता है. हालांकि, इसके लिए आपको एक्स्ट्रा फीस देनी होती है.

तत्काल पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे करें?
तत्काल पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए आपको पासपोर्ट ऑफिस में जाना होगा. यहां आपको फॉर्म दिया जाएगा, जिसमें अपनी सभी जानकारी देनी होंगी. आप चाहें तो ऑनलाइन भी तत्काल पासपोर्ट अप्लाई कर सकते हैं.

तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए कैसे आवेदन करें?

  • तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें?
  • आधिकारिक पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करें.
  • अपनी आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.
  • अब आपको फ्रेश और रीइश्यू के विक्लप दिखाई देंगे. अपनी स्थिति के अनुसार कोई एक विकल्प चुनें.
  • स्कीम टाइप के तहत 'तत्काल' का ऑप्शन चुनें.
  • आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसे ध्यान से भरें.
  • भरे हुए फॉर्म को ऑनलाइन जमा करें.
  • ऑनलाइन पेमेंट प्रक्रिया से फीस का भुगतान करें.
  • अपने ऑनलाइन भुगतान की रसीद डाउनलोड करें.
  • अंत में निकटतम पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें.

गौरतलब है कि जिस तरह नॉर्मल पासपोर्ट बनवाने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है ठीक उसी तरह तत्काल में पासपोर्ट बनवाने के लिए इन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है. इन दस्तावेजों में वोटर आई कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस,आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, जाती प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं. इन सभी के अलावा अगर आप किसी सरकारी संस्था में काम करते हैं तो उस संस्था का आई कार्ड अपने साथ पासपोर्ट ऑफिस पहुंचें.

पासपोर्ट बनवाने में कितना लगता है समय?
बता दें कि सामान्य पासपोर्ट बनवाने में आमतौर पर 20 से 45 दिन लगते हैं, जबकि तत्काल पासपोर्ट काफी कम समय में बन जाता है. हालांकि, तत्काल पासपोर्ट के लिए आपको यह बताना होता है कि आपको यह क्यों चाहिए.अगर आपको पढ़ाई, इलाज और किसी स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा लेना है, तो आप तत्काल पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

अगर एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट होने के बाद आपका स्टेटस Granted दिख रहा है, तो आपका पासपोर्ट तीसरे वर्किंग डे ही डिस्पैच कर दिया जाएगा. सामान्य पासपोर्ट में पहले पुलिस वेरिफिकेशन होता है, फिर प्रक्रिया आगे बढ़ती है, लेकिन, तत्काल पासपोर्ट में आपको पासपोर्ट पहले ही जारी कर दिया जाता है, पुलिस वेरिफिकेशन बाद में होता है. आमतौर पर तत्काल पासपोर्ट के लिए 7 से 14 के बीच प्रक्रिया पूरी हो जाती है.

यह भी पढ़ें- APAAR ID क्या है? स्टूडेंट्स के लिए क्यों है जरूरी ? जानें सबकुछ

नई दिल्ली: विदेश जाने के लिए किसी भी व्यक्ति के पास पासपोर्ट का होना बहुत जरूरी है. बिना पासपोर्ट के किसी भी देश में जाना या घूमना गैर कानूनी माना जाता है. दरअसल, पासपोर्ट एक आधिकारिक दस्तावेज होता है, जो किसी भी देश में आवागमन को सुनिश्चित करता है.

उल्लेखनीय है कि कई ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें तुरंत विदेश जाना होता है और तत्काल पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं. ऐसे लोग तत्काल पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर देते हैं.अगर आप भी किसी जरूरी काम से जल्द से जल्द विदेश की यात्रा करना चाहते हैं और तत्काल पासपोर्ट अप्लाई कर सकते हैं.

तत्काल पासपोर्ट अप्लाई करने से आपको बेहद कम समय में अपॉइंटमेंट मिल जाता है और इसके लिए प्रोसेस भी तेजी से होता है. तत्काल पासपोर्ट अप्लाई करने पर आपको यह बेहद कम समय मिल जाता है. हालांकि, इसके लिए आपको एक्स्ट्रा फीस देनी होती है.

तत्काल पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे करें?
तत्काल पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए आपको पासपोर्ट ऑफिस में जाना होगा. यहां आपको फॉर्म दिया जाएगा, जिसमें अपनी सभी जानकारी देनी होंगी. आप चाहें तो ऑनलाइन भी तत्काल पासपोर्ट अप्लाई कर सकते हैं.

तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए कैसे आवेदन करें?

  • तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें?
  • आधिकारिक पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करें.
  • अपनी आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.
  • अब आपको फ्रेश और रीइश्यू के विक्लप दिखाई देंगे. अपनी स्थिति के अनुसार कोई एक विकल्प चुनें.
  • स्कीम टाइप के तहत 'तत्काल' का ऑप्शन चुनें.
  • आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसे ध्यान से भरें.
  • भरे हुए फॉर्म को ऑनलाइन जमा करें.
  • ऑनलाइन पेमेंट प्रक्रिया से फीस का भुगतान करें.
  • अपने ऑनलाइन भुगतान की रसीद डाउनलोड करें.
  • अंत में निकटतम पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें.

गौरतलब है कि जिस तरह नॉर्मल पासपोर्ट बनवाने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है ठीक उसी तरह तत्काल में पासपोर्ट बनवाने के लिए इन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है. इन दस्तावेजों में वोटर आई कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस,आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, जाती प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं. इन सभी के अलावा अगर आप किसी सरकारी संस्था में काम करते हैं तो उस संस्था का आई कार्ड अपने साथ पासपोर्ट ऑफिस पहुंचें.

पासपोर्ट बनवाने में कितना लगता है समय?
बता दें कि सामान्य पासपोर्ट बनवाने में आमतौर पर 20 से 45 दिन लगते हैं, जबकि तत्काल पासपोर्ट काफी कम समय में बन जाता है. हालांकि, तत्काल पासपोर्ट के लिए आपको यह बताना होता है कि आपको यह क्यों चाहिए.अगर आपको पढ़ाई, इलाज और किसी स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा लेना है, तो आप तत्काल पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

अगर एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट होने के बाद आपका स्टेटस Granted दिख रहा है, तो आपका पासपोर्ट तीसरे वर्किंग डे ही डिस्पैच कर दिया जाएगा. सामान्य पासपोर्ट में पहले पुलिस वेरिफिकेशन होता है, फिर प्रक्रिया आगे बढ़ती है, लेकिन, तत्काल पासपोर्ट में आपको पासपोर्ट पहले ही जारी कर दिया जाता है, पुलिस वेरिफिकेशन बाद में होता है. आमतौर पर तत्काल पासपोर्ट के लिए 7 से 14 के बीच प्रक्रिया पूरी हो जाती है.

यह भी पढ़ें- APAAR ID क्या है? स्टूडेंट्स के लिए क्यों है जरूरी ? जानें सबकुछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.