पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से यात्रा पर निकलने वाले हैं और उसकी तैयारी शुरू हो रही है. मुख्यमंत्री के यात्रा की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर उसकी तैयारी शुरू हो गई है. वहीं कैबिनेट में भी आज महिला संवाद कार्यक्रम के लिए 250 करोड़ 78 लख रुपए की स्वीकृति दी गई है.
महिलाओं से संवाद करेंगे CM नीतीश :बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले साल जीविका दीदी से संवाद अपनी यात्रा में की थी, लेकिन इस बार महिलाओं से संवाद करेंगे और यह विशेष कार्यक्रम होगा. मुख्यमंत्री अब तक एक दर्जन से भी अधिक यात्रा निकाल चुके हैं. अलग-अलग नाम से मुख्यमंत्री की यात्रा अभी तक हुई है. हर बार यात्रा की शुरुआत चंपारण से करते रहे हैं.
JDU कार्यकर्ता सम्मेलन के यात्रा की संभावना : इस बार नीतीश कुमार यात्रा कहां से शुरू करेंगे, अभी घोषणा नहीं हुई है. कहा जा रहा है कि 24 नवंबर से जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू हो रहा है. संभवत: इसकी समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री की यात्रा शुरू होगी.
शहीदों के आश्रितों को मिलेंगे 22 लाख : वैसे आज कैबिनेट में 9 एजेंडा पर मुहर लगी है. बिहार में अभी चुनाव आयोग की तरफ से आचार संहिता लगी हुई है. इसलिए आज भी है कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले की ब्रीफिंग नहीं हुई है. नीतीश कैबिनेट में शहीदों के आश्रितों के लिए भी बड़ा फैसला लिया गया है. अब आश्रितों को 22 लाख रुपए नीतीश सरकार देगी. पहले 11 लाख रुपए मिलते थे. इसके साथ ही अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के लिए नीतीश सरकार 107 करोड़ रुपये खर्च करेगी