रोहतास: बिहार के रोहतास में चर्चित बादल हत्याकांड में पुलिस मुख्यालय ने बड़ा एक्शन लिया है. कथित बादल मर्डर केस की जांच आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंपी गई है. मामले में हत्या के आरोपी ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल व बॉडीगार्ड को अटैच कर दिया गया है. वहीं हत्याकांड को जांच अब सीआईडी करेगी. यह जानकारी रोहतास एसपी रौशन कुमार ने दी.
बादल हत्याकांड की जांच करेगी सीआईडी: रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच अनुसंधान विभाग करेगी. वहीं आरोपी डीएसपी आदिल बेलाल और उनके अंगरक्षक चंद्रमौली को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है. आज ही उन्हें और उनके अंगरक्षक को क्लोज किया गया. सासाराम के आरोपी यातायात डीएसपी को जिला से हटा दिया गया है. वहीं पूरा मामला अब सीआईडी के पास चली गई है.
डीएसपी और अंगरक्षक पर फायरिंग का आरोप: रोहतास के टाउन पुलिस स्टेशन में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है. सभी एफआईआर को सीआईडी ने जांच के लिए ले लिया है. इस मामले में राणा ओमप्रकाश उर्फ बादल की गोली लगने से मौत हो गई थी. जबकि उसके दो दोस्तों को चोटें आई थीं. बता दे की 27 दिसंबर को सासाराम के नगर थाना क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवको तथा यातायात डीएसपी के बीच झड़प हो गई थी. जिसमें गोली लगने से बादल सिंह नामक एक युवक की मौत हो गई.
"कथित बादल सिंह हत्याकांड की जांच सीआईडी करेगी.आरोपी डीएसपी आदिल बेलाल और उनके अंगरक्षक चंद्रमौली को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है.परिजन काफी दिनों से केस की जांच किसी दूसरी एजेंसी से कराने की मांग कर रहे थे." - रौशन कुमार, एसपी, रोहतास
परिजन दूसरी एजेंसी से जांच की कर रहे थे मांग: बता दें कि इस वारदात के बाद बिहार सरकार के कई मंत्री लगातार प्रीत परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं तथा दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं. रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि परिजन चाह रहे थे कि इस मामले की जांच जिला पुलिस की जगह पर कोई दूसरी एजेंसी से कराया जाए. जिसको देखते हुए यह काम की गई है. साथ ही अब यातायात डीएसपी को सासाराम से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि वह परिजनों को आश्वस्त किया है कि उन्हें जरूर न्याय मिलेगी.
ये भी पढ़ें
- मां-बाप ही पैसों के लालच में अपने नाबालिग बच्चों से करवाते हैं चोरियां, रोहतास पुलिस का बड़ा खुलासा
- इश्क में दोस्त बना दीवार तो गर्दन और पेट में मारी चाकू, आरोपी को पुलिस ने ढूंढ निकाला
- रिश्ते का कातिल : पोते ने ही गोली मारकर की थी दादा की हत्या, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - MURDER IN ROHTAS
- कैसे होगा क्राइम कंट्रोल! रोहतास में बड़ी लापरवाही, पुलिस की हाजत से हथकड़ी सहित फरार हुआ कैदी - Prisoner Absconds In Rohtas