पटना : पटना के मसौढ़ी में पोल्ट्री फॉर्म में आग लगने से 500 मुर्गे जल गए. न्यू ईयर के मौके पर पोल्ट्री फॉर्म में 500 मुर्गियां मंगवाकर अच्छी कमाई की उम्मीद पालने वाले पिंटू कुमार को गहरा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि भगवानगंज थाना क्षेत्र के पंसारी गांव स्थित उनके पोल्ट्री फॉर्म में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे फॉर्म में रखे 500 मुर्गे जलकर राख हो गए. इस हादसे में करीब 4 लाख रुपये का संपत्ति का नुकसान हुआ है.
आग से हुआ भारी नुकसान: पिंटू कुमार ने बताया कि उन्होंने न्यू ईयर के मौके पर पोल्ट्री फार्म में 500 मुर्गियां मंगवाई थीं, यह सोचकर कि इस साल की शुरुआत में इन्हें बेचकर अच्छी आमदनी होगी. लेकिन शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने उनके सभी सपनों को राख में तब्दील कर दिया. आग में फॉर्म के अंदर रखी मुर्गियां जलकर राख हो गईं, और आसपास रखी धान की बोरियां भी पूरी तरह जल गईं. फॉर्म मालिक पिंटू कुमार और आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि सारा सामान जलकर खाक हो गया.
पीड़ित पिंटू कुमार का बयान: पिंटू कुमार ने कहा, "हमने उम्मीद की थी कि न्यू ईयर में मुर्गियों को बेचकर अच्छा मुनाफा मिलेगा, लेकिन यह सपना आग में जलकर राख हो गया। नया साल शुरू होने से पहले ही यह बड़ा धक्का लग गया है. अब हमें भारी नुकसान हुआ है और हमारी सारी मेहनत पानी में चली गई." पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-