ETV Bharat / state

नालंदा में अवैध संबंध का विरोध करने पर पतियों की हैवानियत, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप - NALANDA DEAD BODY RECOVERED

नालंदा में पतियों के अवैध संबंध का विरोध करना दो बीवियों को भारी पड़ गया. आरोप है कि पतियों ने यातना देकर दोनों को मारडाला-

अवैध संबंध के चलते विवाहिता को मार डाला
अवैध संबंध के चलते विवाहिता को मार डाला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 31, 2024, 6:16 PM IST

नालंदा : मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मृतकाओं के परिजनों का आरोप है कि उनके पतियों के दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध थे, और जब मृतका ने इसका विरोध किया, तो उन्हें मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था. इतना ही नहीं, आरोपी पति अपने घरवालों से पैसे मांगने का दबाव भी बनाते थे. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में यह घटनाएँ हुईं, और पुलिस जांच में जुटी हुई है.

'अवैध संबंध के चलते विवाहिता को मार डाला' : लहेरी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप उसके पति पर लगा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि उसके पति का किसी अन्य लड़की से अवैध संबंध था और वह पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था. विरोध करने पर उसने गुस्से में आकर पूजा को जहर दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

हिलसा थाना क्षेत्र में दूसरी वारदात : हिलसा थाना क्षेत्र के ब्लॉक कॉलोनी में एक महिला का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया. मृतका के मायके वालों का आरोप है कि पति का एक लड़की से अवैध संबंध था, और जब कलामती देवी ने इसका विरोध किया, तो उसने गुस्से में आकर पत्नी को लटका कर मार डाला.

सफाईकर्मी से अवैध संबंध की बात : मृतका के परिजनों ने बताया कि आरोपी हिलसा एसडीओ कार्यालय में डाटा ऑपरेटर के पद पर काम करते हैं और उनके सफाईकर्मी से अवैध संबंध चल रहे थे. इसी कारण उन्होंने कलामती देवी की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

''आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी''- रंजीत कुमार रजक, लाहेरी थानाध्यक्ष

नोट: अगर आप किसी मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं, तो आप अपनी परेशानी अपने दोस्त या रिश्तेदारों से बात करें. सही समय पर सलाह और परामर्श से आत्महत्या को रोका जा सकता है. डिप्रेशन का इलाज थेरेपी और दवा से संभव है.

आप इन हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं, यह निःशुल्क और गोपनीय है :-

ये भी पढ़ें- 'लोन माफ कराना है तो पति को मार दो नहीं तो..', माफिया से परेशान महिला ने उठाया खौफनाक कदम

नालंदा : मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मृतकाओं के परिजनों का आरोप है कि उनके पतियों के दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध थे, और जब मृतका ने इसका विरोध किया, तो उन्हें मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था. इतना ही नहीं, आरोपी पति अपने घरवालों से पैसे मांगने का दबाव भी बनाते थे. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में यह घटनाएँ हुईं, और पुलिस जांच में जुटी हुई है.

'अवैध संबंध के चलते विवाहिता को मार डाला' : लहेरी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप उसके पति पर लगा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि उसके पति का किसी अन्य लड़की से अवैध संबंध था और वह पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था. विरोध करने पर उसने गुस्से में आकर पूजा को जहर दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

हिलसा थाना क्षेत्र में दूसरी वारदात : हिलसा थाना क्षेत्र के ब्लॉक कॉलोनी में एक महिला का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया. मृतका के मायके वालों का आरोप है कि पति का एक लड़की से अवैध संबंध था, और जब कलामती देवी ने इसका विरोध किया, तो उसने गुस्से में आकर पत्नी को लटका कर मार डाला.

सफाईकर्मी से अवैध संबंध की बात : मृतका के परिजनों ने बताया कि आरोपी हिलसा एसडीओ कार्यालय में डाटा ऑपरेटर के पद पर काम करते हैं और उनके सफाईकर्मी से अवैध संबंध चल रहे थे. इसी कारण उन्होंने कलामती देवी की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

''आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी''- रंजीत कुमार रजक, लाहेरी थानाध्यक्ष

नोट: अगर आप किसी मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं, तो आप अपनी परेशानी अपने दोस्त या रिश्तेदारों से बात करें. सही समय पर सलाह और परामर्श से आत्महत्या को रोका जा सकता है. डिप्रेशन का इलाज थेरेपी और दवा से संभव है.

आप इन हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं, यह निःशुल्क और गोपनीय है :-

ये भी पढ़ें- 'लोन माफ कराना है तो पति को मार दो नहीं तो..', माफिया से परेशान महिला ने उठाया खौफनाक कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.