पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर निकलेंगे. इसकी शुरुआत 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण से होगी और 28 दिसंबर को वैशाली से इस यात्रा का समापन होगा. यह यात्रा कई चरणों में होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले चरण के पहले दिन 23 दिसंबर को पश्चिमी चंपारण जाएंगे जहां राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकारियों के साथ बैठकर परीक्षा करेंगे और वाल्मीकीनगर ने रात्रि विश्राम करेंगे.
23-28 दिसंबर तक होगा पहला फेज: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह यात्रा पश्चिम चंपारण से शुरू होने जा रही है. पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच जिलों में अपनी यात्रा करेंगे. पहले चरण की यात्रा 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक होगी. 23 दिसंबर को प्रगति यात्रा शुरू करने के बाद सीएम नीतीश कुमार 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण में ही रहेंगे. 25 दिसंबर को पटना में रहेंगे कहीं यात्रा पर नहीं जाएंगे.