रीवा : जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. रविवार रात क्षेत्र से निकली नहर के अंदर से तेज रोशनी आते देख ग्रामीण दहशत में आ गए. नहर के पानी के अंदर से ये लाइट 4 घंटे तक बंद चालू होती रही. लाइट को देखकर लोगों को आशंका हुई कि हादसे के बाद कोई वाहन नहर में गिर गया है, जिसकी लाइट बाहर तक आ रही है. इसके बाद घबराए ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.
4 घंटे तक नहर से आती रही रोशनी
दरअसल, यह घटना जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र स्थित टिकरी गांव की है. बीते रविवार देर रात पानी से लबालब भरी नहर के पास से गुजर रहे ग्रामीणों को पानी लाइट बार-बार बंद और चालू होते दिखाई दी, जिसके बाद यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई कई. SDERF के साथ पुलीस की टीम तत्काल मौके पर पहुंचीं और सर्च अभियान शुरू किया. पुलिस के मुताबिक टीम ने नहर के अंदर कांटा डाला तो वह कई बार उस लाइट के पास जाकर फंसा लेकिन वह बाहर नहीं निकल पाई. तकरीबन 4 घंटे तल लाइट लागातार बंद और चालू होती रही.
गोताखोरों के हाथ कुछ नहीं लगा
गोताखोरो को नहर में उतारने के लिए नहर कापानी बंद करवाया गया. सुबह होते ही जब नहर का पानी कम हुआ तब SDERF की टीम नहर में उतरी. टीम ने नहर में काफी खोजबीन की लेकिन रात में पानी के अंदर जगमगा रही लाइट का कोई सुराग नही लगा.
पुलिस और SDERF की टीम ने चलाया सर्च अभियान
घटनाक्रम को लेकर गोविंदगढ़ थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया, '' ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और SDERF की टीम घटना स्थल पर गई थी. टीम ने नहर के अंदर से लाइट जलते देखा था. स्थानिय लोगों द्वारा आशंका जताई जा रहीं थी की कोई कार हादसे का शिकार होकर नहर में भरे पानी के अंदर समाई होगी. टीम ने कई बार नहर में कांटा फेंका इस दौरान जाल में कुछ फंसने जैसा महसूस हुआ लेकिन बाहर नहीं निकला. सुबह नहर का पानी कम होते ही सर्च टीम ने नहर के अंदर उतरकर खोजबीन की मगर उस जगमगाती लाइट का कोई सुराग हाथ नहीं लगा.''