ETV Bharat / state

छतरपुर में गड़गड़ाते हुए उतरा हेलिकॉप्टर, गेट खुला तो फिल्मी स्टाइल में उतरी दुल्हन - CHHATARPUR BRIDE BROUGHT HELICOPTER

छतरपुर में एक युवक ने पत्नी की विदाई हेलिकॉप्टर से कराई. बारात उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में गई थी.

CHHATARPUR BRIDE BROUGHT HELICOPTER
छतरपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी की विदाई हेलिकॉप्टर से कराई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 18, 2025, 10:53 PM IST

Updated : Feb 18, 2025, 11:00 PM IST

छतरपुर: जिले के हरपालपुर में एक राजपूत परिवार ने अपनी बहू हिमांशी की विदाई को यादगार बनाने के लिए अनूठा तरीका अपनाया. उन्होंने बहू को हेलीकॉप्टर से ससुराल लाने का फैसला किया. जिससे यह विदाई किसी फिल्मी सीन जैसी नजर आई. दुल्हन के ससुर ने कहा है कि वह हमारी बहू नहीं, बेटी है. बेटी को हेलीकॉप्टर से लाना मेरे लिए सम्मान की बात है. हेलीपैड के पास पुलिस की भी तैनाती की गई थी.

विदाई का भावुक और यादगार पल

पारंपरिक रीति-रिवाजों से हटकर कुछ नया और खास करने के फैसले ने हिमांशी की विदाई को यादगार बना दिया. जब हिमांशी की विदाई हुई, तो उसके चेहरे पर खुशी और आंसू दोनों झलक रहे थे, क्योंकि इस विदाई में एक विशेष भावना और स्नेह था. यह विदाई न केवल उसके लिए, बल्कि पूरे परिवार के लिए भावुक क्षण था. परिवार ने यह तय किया था कि बहू का स्वागत भी उसी आदर और प्रेम के साथ होगा, जितना वे अपनी बेटी के साथ करते हैं.

बारात उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में गई थी (ETV Bharat)

हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई

दरअसल, छतरपुर के हरपालपुर के रहने वाले वेदांत राजपूत की शादी उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की रहने वाली हिमांशी से हुई. बारात 17 फरवरी को हमीरपुर गई थी, 18 फरवरी को वर पक्ष बहू को हेलिकॉप्टर से विदा कराके छतरपुर लाया. दूल्हे के दादा हरदयाल राजपूत ने कहा, "हिमांशी मेरी बहू भी है और बेटी भी. रिश्तों को प्यार और सम्मान देने से रिश्तों में मजबूती आती है." इस दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी कई गई.

छतरपुर: जिले के हरपालपुर में एक राजपूत परिवार ने अपनी बहू हिमांशी की विदाई को यादगार बनाने के लिए अनूठा तरीका अपनाया. उन्होंने बहू को हेलीकॉप्टर से ससुराल लाने का फैसला किया. जिससे यह विदाई किसी फिल्मी सीन जैसी नजर आई. दुल्हन के ससुर ने कहा है कि वह हमारी बहू नहीं, बेटी है. बेटी को हेलीकॉप्टर से लाना मेरे लिए सम्मान की बात है. हेलीपैड के पास पुलिस की भी तैनाती की गई थी.

विदाई का भावुक और यादगार पल

पारंपरिक रीति-रिवाजों से हटकर कुछ नया और खास करने के फैसले ने हिमांशी की विदाई को यादगार बना दिया. जब हिमांशी की विदाई हुई, तो उसके चेहरे पर खुशी और आंसू दोनों झलक रहे थे, क्योंकि इस विदाई में एक विशेष भावना और स्नेह था. यह विदाई न केवल उसके लिए, बल्कि पूरे परिवार के लिए भावुक क्षण था. परिवार ने यह तय किया था कि बहू का स्वागत भी उसी आदर और प्रेम के साथ होगा, जितना वे अपनी बेटी के साथ करते हैं.

बारात उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में गई थी (ETV Bharat)

हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई

दरअसल, छतरपुर के हरपालपुर के रहने वाले वेदांत राजपूत की शादी उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की रहने वाली हिमांशी से हुई. बारात 17 फरवरी को हमीरपुर गई थी, 18 फरवरी को वर पक्ष बहू को हेलिकॉप्टर से विदा कराके छतरपुर लाया. दूल्हे के दादा हरदयाल राजपूत ने कहा, "हिमांशी मेरी बहू भी है और बेटी भी. रिश्तों को प्यार और सम्मान देने से रिश्तों में मजबूती आती है." इस दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी कई गई.

Last Updated : Feb 18, 2025, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.