इंदौर: नए साल में दक्षिण भारत घूमने के लिए रेलवे शानदार पैकेज लेकर आया है. इसके लिए स्पेशल भारत गौरव ट्रेन 2 जनवरी को दक्षिण भारत की ओर रवाना होगी, जो दक्षिण भारत के प्रमुख पर्यटन व धार्मिक स्थलों की सैर कराएगी. यह टूर 10 दिनों के लिए होगा और इसमें रेलवे की ओर से सभी सुविधाएं दी जाएंगी. यात्रियों को ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और लग्जरी बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा कराई जाएगी.
भारत गौरव ट्रेन का कितना किराया ?
भारत गौरव ट्रेन के साथ 10 दिन के सफर में यात्रियों को तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. जिसमें यात्रियों को स्लीपर कोच के लिए 18 हजार रुपये प्रति यात्री, थर्ड एसी के लिए 29 हजार 500 रु और सेकंड एसी के लिए 39 हजार रु देने होंगे. इस टूर में भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा होगी. यात्रा के दौरान यात्रियों को होटल में रुकने की व्यवस्था, यात्रा में टूर असिस्टेंट, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा भी मिलेगी.
- ऑनलाइन वेटिंग टिकट वालों पर दोहरी मार, कैसे खत्म होगी ट्रेन यात्रियों की समस्या !
- ट्रेन से होगा चीता का दीदार, कूनो नेशनल पार्क के लिए यूपी, राजस्थान से रेलवे का धांसू प्लान
इन रेलवे स्टेशन से मिलेगी ट्रेन
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया, "भारत गौरव ट्रेन में तीर्थ यात्रा के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी और बैतूल से होते हुए नागपुर स्टेशन की ओर जाएगी. तीर्थ यात्री भारत गौरव ट्रेन का टिकट लेकर इन स्टेशनों से बैठ सकेंगे."