रतलाम: पुलिस अब सोशल मीडिया की मदद से आरोपियों और अवैध हथियारों के शौकीनों पर नजर रख रही है. सोशल मीडिया पेट्रोलिंग के माध्यम से पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले 4 आरोपियों को पकड़ा है. इनमें से एक नाबालिक भी है. चारों आरोपियों से पुलिस ने 5 देशी पिस्टल सहित 1 देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस जब्त किए है. ये सभी हथियार धार जिले के गंधवानी से खरीद कर लाए गए थे. ये लोग सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ स्टेटस में फोटो लगाकर हथियारों की बिक्री करते थे. आरोपी धार के गंधवानी से अवैध हथियार खरीदकर ऊंचे दामों पर इन्हें रतलाम और आसपास के क्षेत्र में बेचते थे.
सोशल मीडिया पेट्रोलिंग के जरिए धराए
दरअसल, रतलाम पुलिस सोशल मीडिया अकाउंट पर कड़ी नजर रखती है, जिसे सोशल मीडिया पेट्रोलिंग भी कहा जाता है. ऐसे करीब 1000 संदिग्ध सोशल मीडिया अकाउंट की पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को अवैध हथियार बेचने वाले इस गिरोह के बारे में जानकारी हाथ लगी. इसके बाद बिलपांक थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिलपांक टोल नाके के पास से आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है.
वर्चस्व के लिए हथियारों का इस्तेमाल
एसपी अमित कुमार ने बताया कि "पकड़े गए आरोपियों की उम्र कम है और ये लोग सिर्फ स्टेटस सिंबल और दोस्तों में अपना वर्चस्व दिखाने के लिए हथियारों का शौक रखते थे. वहीं, ग्राहक मिलने पर हथियारों को ऊंचे दामों पर बेचते भी थे. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाल रही है."
- बड़वानी पुलिस के हत्थे चढ़े 2 तस्कर, अवैध हथियारों का जखीरा देख फटी रह गईं आंखे
- बुरहानपुर में फिल्मी स्टाइल में दबिश, पकड़ाई हथियार की फैक्ट्री
सोशल मीडिया पर है पुलिस की नजर
बहरहाल रतलाम पुलिस की रडार पर 1000 से ज्यादा सोशल मीडिया के अकाउंट है, जहां युवा स्टेटस सिंबल दिखाने के चक्कर में अपराध से जुड़ी जानकारी भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. पुलिस लगातार ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखे हुए है और कार्रवाई भी कर रही है.