ETV Bharat / state

रतलाम-नीमच सेक्शन पर दोहरीकरण का कार्य, थम गए कई ट्रेनों के पहिए - CHITTAURGARH UJJAIN TRAIN AFFECTED

नीमच-रतलाम खंड के दोहरीकरण कार्य के चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. आप उदयपुर, चित्तौड़गढ़ या तिरुपति जा रहे तो प्रभावित ट्रेनों पर नजर डाल लें.

Ratlam division stations Trains cancelled
रतलाम मंडल के स्टेशनों की ट्रेनें कैंसिल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 10:41 AM IST

रतलाम: यदि आप रतलाम रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से उदयपुर, चित्तौड़गढ़, हिसार, तिरुपति और कोच्चिवली की तरफ यात्रा कर रहे हैं तो इन स्टेशनों की तरफ जाने वाली ट्रेन अलग-अलग रेल मंडल में लिए गए ब्लॉक के कारण प्रभावित होने जा रही हैं. 8 फरवरी से 20 फरवरी के बीच 7 यात्री गाड़ियां प्रभावित होंगी. रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम खंड के दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत किये जा रहे निर्माण कार्य के कारण इस मार्ग के विभिन्न स्टेशनों के बीच ट्रेन निरस्त और शर्ट टर्मिनेट रहेंगी.

रतलाम-चित्तौड़गढ़ रूट पर यह ट्रेन होंगी प्रभावित
1. तत्‍काल प्रभाव से 20 फरवरी, 2025 तक उज्‍जैन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 69231 उज्‍जैन-चित्‍तौड़गढ़ मेमू, रतलाम स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा रतलाम से चित्‍तौड़गढ़ के मध्‍य निरस्‍त रहेगी.
2. तत्‍काल प्रभाव से 20 फरवरी, 2025 तक चित्‍तौड़गढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 69232 चित्‍तौड़गढ़-उज्‍जैन मेमू, रतलाम से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी तथा चित्‍तौड़गढ़ से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी.
3. दिनांक 17 फरवरी, 2025 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 59836 उदयपुर सिटी-मंदसौर पैसेंजर, नीमच स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नीमच-मंदसौर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी.
3. दिनांक 17 फरवरी, 2025 को मंदसौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 59834 मंदसौर-कोटा पैसेंजर, नीमच स्‍टेशन से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी तथा मंदसौर से नीमच के मध्‍य निरस्‍त रहेगी.

Ratlam Division
रतलाम मंडल (ETV Bharat)

वहीं, दक्षिण मध्‍य रेलवे सिकंदराबाद मंडल के खम्मम रेलवे स्‍टेशन पर प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी.

यह ट्रेनें होगी प्रभावित
1. 08 से 15 फरवरी, 2025 तक हिसार से चलने वाली ट्रेन संख्या 04717 हिसार-तिरुपति साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल निरस्‍त रहेगी.
2. 10 से 17 फरवरी, 2025 तक तिरुपति से चलने वाली ट्रेन संख्या 04718 तिरुपति-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल निरस्‍त रहेगी.
3. 10 से 17 फरवरी, 2025 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22645 इंदौर-कोच्‍चुवेली एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बल्‍लहारशाह-काजीपेट-मलकाजगिरी-काचीगुडा-डोन-गुत्‍ती–रेणिगुंटा-एमजीआर चेन्‍नै सेंट्रल चलेंगी.

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि, ''यात्रीगण इन ट्रेनों के ठहराव, आगमन/प्रस्‍थान एवं परिवर्तित समय सहित अन्‍य जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं.''

रतलाम: यदि आप रतलाम रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से उदयपुर, चित्तौड़गढ़, हिसार, तिरुपति और कोच्चिवली की तरफ यात्रा कर रहे हैं तो इन स्टेशनों की तरफ जाने वाली ट्रेन अलग-अलग रेल मंडल में लिए गए ब्लॉक के कारण प्रभावित होने जा रही हैं. 8 फरवरी से 20 फरवरी के बीच 7 यात्री गाड़ियां प्रभावित होंगी. रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम खंड के दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत किये जा रहे निर्माण कार्य के कारण इस मार्ग के विभिन्न स्टेशनों के बीच ट्रेन निरस्त और शर्ट टर्मिनेट रहेंगी.

रतलाम-चित्तौड़गढ़ रूट पर यह ट्रेन होंगी प्रभावित
1. तत्‍काल प्रभाव से 20 फरवरी, 2025 तक उज्‍जैन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 69231 उज्‍जैन-चित्‍तौड़गढ़ मेमू, रतलाम स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा रतलाम से चित्‍तौड़गढ़ के मध्‍य निरस्‍त रहेगी.
2. तत्‍काल प्रभाव से 20 फरवरी, 2025 तक चित्‍तौड़गढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 69232 चित्‍तौड़गढ़-उज्‍जैन मेमू, रतलाम से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी तथा चित्‍तौड़गढ़ से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी.
3. दिनांक 17 फरवरी, 2025 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 59836 उदयपुर सिटी-मंदसौर पैसेंजर, नीमच स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नीमच-मंदसौर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी.
3. दिनांक 17 फरवरी, 2025 को मंदसौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 59834 मंदसौर-कोटा पैसेंजर, नीमच स्‍टेशन से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी तथा मंदसौर से नीमच के मध्‍य निरस्‍त रहेगी.

Ratlam Division
रतलाम मंडल (ETV Bharat)

वहीं, दक्षिण मध्‍य रेलवे सिकंदराबाद मंडल के खम्मम रेलवे स्‍टेशन पर प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी.

यह ट्रेनें होगी प्रभावित
1. 08 से 15 फरवरी, 2025 तक हिसार से चलने वाली ट्रेन संख्या 04717 हिसार-तिरुपति साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल निरस्‍त रहेगी.
2. 10 से 17 फरवरी, 2025 तक तिरुपति से चलने वाली ट्रेन संख्या 04718 तिरुपति-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल निरस्‍त रहेगी.
3. 10 से 17 फरवरी, 2025 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22645 इंदौर-कोच्‍चुवेली एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बल्‍लहारशाह-काजीपेट-मलकाजगिरी-काचीगुडा-डोन-गुत्‍ती–रेणिगुंटा-एमजीआर चेन्‍नै सेंट्रल चलेंगी.

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि, ''यात्रीगण इन ट्रेनों के ठहराव, आगमन/प्रस्‍थान एवं परिवर्तित समय सहित अन्‍य जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.