अशोकनगर: जमुनिया बीट के पीपलखेड़ा गांव में हिरण का मांस पका रहे 3 ग्रामीणों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है. वहीं मौके से 2 आरोपी टीम को चकमा देकर फरार हो गए. फिलहाल, वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार 3 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर कार्रवाई में जुट गई है. वहीं फरार 2 आरोपियों की तलाश की जारी है.
रसोईघर में पका रहे थे हिरण का मांस
वन विभाग को सूचना मिली थी कि मुंगावली तहसील के पीपलखेड़ा गांव में कुछ लोग हिरण उठाकर अपने घर ले गए हैं. इसके बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची, जहां टीम आरोपियों के घर की तलाश करते हुए मौके पर पहुंच गई. जहां ग्रामीण बालेश्वर, श्रीकृष्ण और गंगाराम अपने घर की किचन में हिरण का मांस पका रहे थे. वहीं मौके पर 5 लोग थे, जिनमें से 2 वन विभाग की टीम को देखकर फरार हो गए, उनकी तलाश जारी है. जबकि 3 लोगों को वन विभाग की टीम ने पकड़कर कोर्ट में पेश कर दिया है.
गिरफ्तार आरोपियों ने बताई हिरण की कहानी
वन विभाग की टीम द्वारा पकड़े गए बालेश्वर, श्रीकृष्ण और गंगाराम ने बताया, '' हम अपने कुएं पर थे, तभी अचानक कुएं में एक हिरण आकर गिर गया. जब हमने देखा तो वह मर चुका था. इसके बाद हम लोग उसको उठाकर अपने घर ले गए. इसके हम लोग घर में हिरण का मांस पका रहे थे, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और हम 3 लोगों को पकड़ लिया."
डॉग स्क्वाड बुलाकर करा रहे जांच
वन विभाग के एसडीओ आदित्य शांडिल्य ने बताया, " घटना स्थल पर डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है. जिसके बाद आसपास के पूरे क्षेत्र में सर्चिंग कराई जा रही है. जिसके माध्यम से हिरण के जो भी अवशेष मिलेंगे, उसके आधार पर यह बात सामने आ सकती है कि हिरण की प्रजाति क्या है."
- मैहर में सांभर का शिकार कर लोग कर रहे थे पार्टी की तैयारी, पुलिस ने चखाया 'स्वाद'
- अनूपपुर में वन विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, हथियार के साथ 7 शिकारी गिरफ्तार
वन विभाग के एसडीओ आदित्य शांडिल्य ने बताया, " मौके से हमारी टीम ने आरोपियों द्वारा पकाए गए मांस को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही इस मांस को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद ही हिरण की प्रजाति का पता भी चल सकेगा. फिलहाल, अभी हिरण की प्रजाति को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है."