छिंदवाड़ा: शहर में सीवरेज का काम कर कंपनी के खिलाफ कांग्रेस पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया. गंदे पानी की सप्लाई से परेशान वार्डवासियों की जब नगर निगम अधिकारियों ने नहीं सुनी तो कांग्रेस पार्षद एकजुट होकर यही गंदा पानी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए. नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष हंसाअंबर दाढ़े ने बताया "15 दिन से वार्ड क्रमांक 39 में गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है. कई दिनों से वार्डवासी लगातार शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है."
कई वार्डों में गंदा पानी सप्लाई करने का आरोप
कांग्रेस पार्षदों का कहना है "गंदा पानी पीने के कारण वार्डवासियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है, लेकिन नगर निगम में अधिकारियों के साथ ही भाजपा नेताओं ने भी जनता की समस्या पर आंखें मूंद ली हैं." नगर निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो ने कहा "भाजपा पदाधिकारी हर मोर्चे पर असफल साबित हो रहे हैं. जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. शुद्ध पानी तक की सप्लाई नगर निगम जनता को नहीं कर पा रहा है. कई वार्डों में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं."
![chhindwara councillors protest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/23501133_c_aspera.jpg)
- नगर निगम छिंदवाड़ा के क्या हो गए हाल, अध्यक्ष को क्यों मांगनी पड़ रही भीख, वजह है दमदार
- बंटी विवेक साहू ने मोदी सरकार से मांगा 138.64 करोड़ रुपए, गांवों का हाल देख रोना आया
महापौर ने कहा- पाइपलाइन लीकेज सुधारने का काम जारी
कांग्रेस पार्षदों का कहना है "नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा के अधिकारियों के अलावा कर्मचारियों ने भी इन ठेका कर्मचारियों को अपने घरों में काम के लिए लगा लिया है." वार्ड क्रमांक 29 के पार्षद राहुल मालवीय ने नाला सफाई की ये समस्या उठाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. नगर निगम द्वारा शहर में बदबूदार पानी की सप्लाई की जा रही है. जिस वार्ड में कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर का बंगला है, वहां पर भी गंदा पानी सप्लाई हो रहा है. ऐसे ही शहर के करीब 10 वार्ड हैं, जहां पर पीने के लायक पानी भी नहीं आ रहा है. इस मामले में महापौर विक्रम आहाके का कहना है "शहर में सीवरेज लाइन का काम चल रहा है. कुछ जगह ऐसे में पानी सप्लाई की पाइपलाइन लीकेज हो गई थी. उसे दुरुस्त करने का काम जारी है."