भोजपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आरा आये थे. लेकिन यहां जनप्रतिनिधि से ले कर आम जनता तक सभी लोग मुख्यमंत्री से बेहद नाराज दिखे. मुख्यमंत्री के अंगरक्षकों के द्वारा धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा. हालांकि आरा सांसद को छोड़ दें तो किसी राजनीतिक दल के नेता या कार्यकता कैमरा के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिए.
'आरा में सांसदों विधायकों से बदसलूकी': बता दें कि पहला कार्यक्रम आरा के जीरो माइल पर मौजूद नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किये, उसके बाद बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर गांव में पंचायत राज्य भवन का उद्घाटन करने पहुंचे. लेकिन यहां मौजूद एमपी, एमएलए और एमलसी से मुख्यमंत्री के अंगरक्षक धक्का-मुक्की कर एक मुलाकात या तस्वीर भी नहीं लेने दिए.
'सुरक्षा गार्ड्स ने सीएम से मिलने भी नहीं दिया': जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम स्थल पर आगमन हुआ, वैसे ही उनके दर्जनों कमांडो आसपास घेर लिए. पहले से स्वागत करने के लिए गुलदस्ता, अंगवस्त्र और माला समेत कई कीमती चीजों को हाथो में ले कर सांसद, विधायक, एमलसी, पूर्व विधायक और जेडीयू के दर्जनों नेता खड़े थे. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी से नहीं मिले उल्टा उनके अंगरक्षक जनता के चुने गए जनप्रतिनिधियों को धक्का दे कर बार-बार साइड करते रहे.
रवैये पर आरा सांसद ने जताया विरोध: स्वागत करने के लिए आरा के सांसद सुदामा प्रसाद, बड़हरा के विद्यायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, एमलसी राधा चरण साह और जेडीयू समेत एनडीए के कई नेता मौजूद थे. लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री पहुंचे वैसे ही अंगरक्षकों ने धक्का-मुक्की कर नेता और पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिए. हालांकि साथ में रहे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की नजर अंगरक्षकों के दुर्व्यवहार पर पड़ी तो उन्होंने रोका-टोका बावजूद धक्का-मुक्की का दौर जारी रहा.