बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो दिनों के ब्रेक के बाद आज से चुनाव प्रचार पर निकलेंगे CM नीतीश, सासाराम और बक्सर में NDA उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे वोट - Nitish Kumar Rally - NITISH KUMAR RALLY

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे फेज के प्रचार का आज अंतिम दिन है. वहीं सातवें चरण के लिए जोर-आजमाइश तेज हो गई है. कई दिनों के ब्रेक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रचार पर निकलेंगे. वह सासाराम और बक्सर में रैली को संबोधित करेंगे.

Nitish Kumar
नीतीश कुमार की रैली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 23, 2024, 10:06 AM IST

पटना:मुख्यमंत्रीनीतीश कुमारदो दिनों के ब्रेक के बाद आज दो लोकसभा क्षेत्र सासाराम और बक्सर में जनसभा करेंगे. सीएम सासाराम लोकसभा क्षेत्र में रोहतास जिले के करगहर प्रखंड में पहली सभा करेंगे तो दूसरी सभा बक्सर जिले के नवानगर प्रखंड में करेंगे. वह सासाराम में शिवेश राम और बक्सर में मिथिलेश तिवारी के लिए वोट मांगेंगे. दोनों बीजेपी के प्रत्याशी हैं.

सासाराम और बक्सर में 1 जून को मतदान:अंतिम चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को काराकाट, पाटलिपुत्र और बक्सर में तीन जनसभा करने वाले हैं तो वहीं अमित शाह और एनडीए के अन्य दिग्गज नेता भी अंतिम दम लगाने वाले हैं. इन दोनों लोकसभा क्षेत्र में चुनाव अंतिम चरण में 1 जून को होगा.

तेजस्वी की डबल सेंचुरी:बिहार में तेजस्वी सभा करने के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं. तेजस्वी ने अब तक डबल सेंचुरी लगा दी है. 2020 विधानसभा चुनाव में भी तेजस्वी यादव ने ढाई सौ जनसभा की थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसभा करने के मामले में काफी पीछे चल रहे हैं और अभी तक 50 जनसभा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में 12 जनसभा कर चुके हैं और एक रोड शो भी किया है.

राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने दिखाया दम:इसके अलावे गृह मंत्री अमित शाह बिहार में 8 जनसभा कर चुके हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 जनसभा कर चुके हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बिहार में जनसभा की है.

राहुल गांधी की सिर्फ एक रैली: बिहार बीजेपी के नेताओं की बात करें तो सम्राट चौधरी भी जनसभा के मामले में शतक लगाने वाले हैं. वहीं, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी 100 से अधिक जनसभा कर चुके हैं. महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब तक केवल एक जनसभा की है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 4 जनसभाओं को संबोधित किया है..

ये भी पढे़ं:

'नीतीश कुमार नहीं हैं बीमार, 23 मई से फिर शुरू करेंगे चुनाव प्रचार' : MLC संजय गांधी - NITISH KUMAR HEALTH

PM मोदी का बिहार बार-बार आना क्या है संकेत? जानें NDA की इनसाइड स्टोरी - PM Modi Bihar Visit

ABOUT THE AUTHOR

...view details