बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ को आज कई बड़ी सौगात देंगे CM नीतीश कुमार, विभिन्न योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास - Nitish Kumar - NITISH KUMAR

Nitish Kumar On Barh Visit: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बाढ़ दौरे पर जाएंगे. जहां वह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सीएम वहां विकास कार्यों का भी जायजा लेंगे.

Nitish Kumar
नीतीश कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2024, 7:01 AM IST

Updated : Sep 9, 2024, 7:15 AM IST

बाढ़ में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास (ETV Bharat)

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बाढ़अनुमंडल क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से बनी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत बाढ़, बख्तियारपुर और मोकामा का तूफानी दौरा कर सरकारी योजनाएं जनता को समर्पित करेंगे. सबसे पहले बेलछी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन, अथमल गोला-ताजपुर सेतु के निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे.

बाढ़ में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास:सीएम मोकामा के मरांची उप स्वस्थ्य केंद्र के नए भवन का भी उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे. हाथीदह में डबल ट्रैक मेगा रेल ब्रिज और मोकामा-बेगूसराय सिक्स लेन पुल के निर्माण कार्यों का अवलोकन करेंगे. बाढ़ अनुमंडल में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सीएम हवाई मार्ग से आएंगे, जिसके लिए हैलीपैड बनाया जा चुका है.

बाढ़ दौरे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

सीएम के आगमन की तैयारियां पूरी: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि ने कहा कि मोकामा में 6 लेन सड़क का निर्माण और गंगा में जो 2 लेन पुल का निर्माण चल रहा है, सीएम नीतीश कुमार उसका जायजा लेंगे. कितने दिनों में कार्य को पूरा कर राज्य सरकार को सौपा जाएगा. इस बाद मेघा कंपनी से जो फल्गु नदी में पानी जाता है, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का अवलोकन करेंगे. पहला पशु अस्पताल का निर्माण होना है, सीएम उसका शिलान्यास भी करेंगे. इसके साथ ही किसानों से भी मिलेंगे.

Last Updated : Sep 9, 2024, 7:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details