पटना:77वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट पटना की माही श्वेतराज को सीएम नीतीश कुमार मे सम्मानित किया है. उन्हें मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत सरकार ने मंगलवार को दारोगा बनाया गया है. सीएम ने दरोगा का पद के साथ-साथ 2 लाख रुपए की पुरस्कार राशि भी दी है. इसके अलावा माही के कोच पार्थो मजूमदार को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 लाख रुपए की पुरस्कार राशि और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
गोल्ड मेडलिस्ट माही श्वेत राज को किया सम्मानित: मुख्यमंत्री ने माही श्वेत राज को मिले मेडल को अपने हाथ में लेकर देखा और श्वेत राज को पहनाया भी. माही श्वेत राज देश की सबसे तेज तैराक हैं. मुख्यमंत्री ने माही श्वेत राज को राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप के लिए बधाई दी. उन्होंने माही के बिहार का नाम रोशन किया है. इस अवसर पर प्रधान सचिव डॉ बी राजेन्दर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक डॉ रवीन्द्रन शंकरण और मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि उपस्थित थे.
"77वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने के लिये बधाई एवं शुभकामनाएं. आपने यह उपलब्धि हासिल कर बिहार का नाम रोशन किया है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
सब इंस्पेक्टर बनाए जाने पर बधाई: बता दें कि माही श्वेतराज ने कर्नाटक के मंगलुरु में आयोजित हुए 17 वें सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप 2024 में तीन गोल्ड मेडल जीता है. 10 से 13 सितंबर के बीच यह आयोजन संपन्न हुआ. जिसमें स्वीमिंग के तीन अलग-अलग विधाओं में माही ने पदक जीता है. चैंपियनशिप में बिहार से एक चैंपियनशिप में 3 पदक जीतने वाली पहली मेडलिस्ट बनी हैं. मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत सब इंस्पेक्टर बनाए जाने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन संकरण ने माही को बधाई दी है.
तीन अलग-अलग विधाओं में जीता गोल्ड मेडल:पटना की माही श्वेतराज ने 50 मीटर बटरफ्लाई में सबसे पहले गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद 100 मीटर फ्री स्टाइल स्विमिंग में गोल्ड मेडल जीता और इसके बाद फिर 50 मीटर फ्री स्टाइल सेविंग में गोल्ड मेडल जीतने की उपलब्धि हासिल की. माही मूल रूप से पटना के दानापुर गोला रोड की रहने वाली हैं और वर्तमान में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम स्थित साई के तरणताल में प्रशिक्षण ले रही है. माही ने सात साल की उम्र से तैराकी शुरू की थी.