कोलकाता: बॉलुवड एक्टर सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार को पश्चिम बंगाल से एक महिला को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक जांच में पता चला है कि हमले के लिए मुंबई में पूर्व में गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक द्वारा इस्तेमाल किया गया सिम महिला के नाम पर पंजीकृत था.
सैफ पर हुए हमला मामले को लेकर मुंबई पुलिस की दो सदस्यीय टीम रविवार को पश्चिम बंगाल पहुंची. पश्चिम बंगाल पुलिस के एक सूत्र ने पीटीआई एजेंसी को बताया कि, सैफ अली पर हमला मामले में मुंबई पुलिस ने नदिया जिले के छपरा से एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस उसे मुंबई ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड का आवेदन कर सकती है.
महिला का नाम खुखुमोनी जहांगीर शेख है और वह गिरफ्तार बांग्लादेशी शरीफुल फकीर से परिचित है. सूत्र ने बताया कि, फकीर सिलीगुड़ी के पास भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिए अवैध रूप से भारत में घुसा था और इस महिला के संपर्क में आया. महिला पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के अंदुलिया की रहने वाली है.
बता दें कि, मुंबई में सैफ अली खान के बांद्रा स्थित उनके घर पर हमलावर ने 16 जनवरी को उन पर चाकू से छह बार वार किया था. सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया. उपचार के बाद उन्हें 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
ये भी पढ़ें: नौकरी गई, शादी टूटी, जिंदगी हुई बर्बाद', सैफ अली खान अटैक केस में पकड़े गए गलत आदमी ने सुनाया दुखड़ा