पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले चार दिनों से चुनाव प्रचार में नहीं जा रहे हैं. अब 11 मई से फिर से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले हैं. पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 11 से 13 मई तक लगातार तीन दिनों तक दो-दो जनसभा करेंगे. 11 मई को सीतामढ़ी और हाजीपुर में चुनावी सभा होगी. 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में रोड शो करने वाले हैं, पार्टी नेताओं के अनुसार मुख्यमंत्री भी उसमें शामिल होंगे.
पीएम के रोड शो में हो सकते हैं शामिल: 11 मई को सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर और हाजीपुर के देसरी में जनसभा करेंगे. 12 मई को सारण के दरियापुर में मुख्यमंत्री की जनसभा होगी. 12 मई को एक जनसभा और करेंगे, हालांकि अभी वह फाइनल नहीं हुआ है. 13 मई को मधुबनी और सीतामढ़ी में जनसभा का कार्यक्रम है. 12 मई को पटना में प्रधानमंत्री का रोड शो है. 13 मई को प्रधानमंत्री बिहार के तीन लोकसभा क्षेत्र में बड़ी जनसभा करेंगे. 12 मई को प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम पटना में ही करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ उनकी बैठक हो सकती है.
पहले के मुकाबले कम सभा कर रहे हैं सीएमः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक 36 जनसभा कर चुके हैं. इसके साथ पांच रोड शो भी किया है. लेकिन, मुख्यमंत्री की सक्रियता पहले की तरह इस बार नहीं दिख रही है. पहले जब भी चुनाव हुए मुख्यमंत्री चार से पांच सभाएं प्रतिदिन किया करते थे. लेकिन, इस बार दूसरे चरण की सीटों को छोड़ दें तो अधिकांश दिन मुख्यमंत्री दो से अधिक जनसभा नहीं की है. अब तीन दिनों में मुख्यमंत्री 6 जनसभा करने वाले हैं.