दिल्ली: मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली दौरे पर हैं. उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पीएम मोदी के साथ प्रदेश के राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं पर भी बातचीत की. आने वाले लोकसभा और राज्यसभा चुनाव को लेकर उनकी ये मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है. मुलाकात के बारे में मनोहर लाल ने अपने सोशल मीडिया X पर भी ट्वीट किया है.
'आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री जी से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर प्रदेश के विकास व संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. उनका दूरदर्शिता पूर्ण मार्गदर्शन सदैव नई ऊर्जा के साथ जनसेवा की प्रेरणा देता है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आने वाले लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर भी दोनों नेताओं के बीच मंथन हुआ.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ये दिल्ली दौरा लोकसभा और राज्यसभा चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल जहां लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मीडिया कोऑर्डिनेटरों के साथ बैठक करेंगे. वहीं छोटी टोली के साथ भी मुख्यमंत्री ने मैराथन बैठक की थी. इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान दोनों नेताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.