पंचकूला: हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट (SAT) परीक्षा की डेटशीट दोबारा से जारी कर दी गई है. इसके अनुसार प्रदेशभर के स्कूलों के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों की परीक्षा 10 दिसंबर 2024 से शुरू होगी, जो केवल एक सप्ताह 16 दिसंबर तक चलेंगी.
गौरतलब है कि इससे पहले 21 नवंबर को भी SAT परीक्षा की डेटशीट जारी की गई थी लेकिन उसमें हुई त्रुटि के चलते उसे रद्द कर अब संशोधित डेटशीट जारी की गई है.
शिक्षा अधिकारियों को तैयारी के निर्देश: स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से इस नई डेटशीट के अनुसार सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और विद्यालय मुखिया या प्रभारी को परीक्षा की तैयारी के निर्देश दिए गए हैं.
एक महीना देरी से हो रही परीक्षा: गौरतलब है कि SAT परीक्षा में पहले ही एक महीने की देरी हो चुकी है, क्योंकि यह परीक्षा इससे पहले नवंबर 2024 में ली जानी थी. लेकिन SAT परीक्षा दिसंबर में आयोजित करने का फैसला लिया गया था. फिर बीती 21 नवंबर को डेटशीट भी जारी कर दी गई, लेकिन किसी प्रकार की त्रुटि के चलते निदेशालय द्वारा इसे तुरंत प्रभाव से 24 घंटे में ही रद्द कर दिया गया.
रद्द की गई डेटशीट के अनुसार SAT परीक्षा 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलनी थी. विभिन्न विषयों की परीक्षाएं रोजाना सुबह-शाम (लंच ब्रेक से पहले और बाद) में आयोजित की जानी थी. लेकिन निदेशालय द्वारा डेटशीट जारी करने के दिन ही इसे वापस लेने का पत्र जारी किया गया.
तारीख व दिन में हुई थी गलती: 21 नवंबर को जारी की गई SAT परीक्षा की डेटशीट में तारीख और दिन अलग-अलग दर्शाए गए थे. उदाहरण के तौर पर समझिए जैसे 15 दिसंबर 2024 को रविवार का अवकाश आएगा, लेकिन इस तारीख को शनिवार दर्शाया गया. क्रमानुसार ऐसी गलतियों के कारण डेटशीट वापस लेनी पड़ी थी. ॉ
परीक्षा के अंक "अवसर ऐप या पोर्टल" पर होंगे अपलोड: SAT की डेटशीट जारी करने के साथ ही निदेशालय द्वारा सभी स्कूलों में परीक्षा आयोजित करने के निर्देश देने के साथ किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने बारे कहा गया है. इसके अलावा SAT परीक्षा के अंक "अवसर ऐप या पोर्टल" पर अपलोड करने की जिम्मेदारी स्कूल प्रमुख या इंचार्ज की बताई गई है.
इसे भी पढ़ें : ग्रुप डी के CET परीक्षार्थियों ने की ज्वाइनिंग की मांग, मुख्यमंत्री व HSSC के चेयरमैन के नाम सौंपा ज्ञापन
इसे भी पढ़ें : 7 और 8 दिसंबर को होगी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा, हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एक से ज्यादा आवेदन करने वालों से मांगा स्पष्टीकरण