ETV Bharat / state

हरियाणा का एक घर बना सबके लिए "अजूबा"! बीच सड़क बना डाला मकान, लोग देख हैरान - NUH HOUSE BUILT IN ROAD

हरियाणा के नूंह में एक घर इन दिनों लोगों के लिए अजूबा बना हुआ है. दरअसल घर को सड़क के बीच बना दिया गया है.

House built in the middle of the road in Nuh Haryana
बीच सड़क बना डाला मकान, लोग देख हैरान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 20, 2024, 11:07 PM IST

Updated : Nov 21, 2024, 2:43 PM IST

नूंह : हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना उपमंडल के पैमाखेड़ा गांव में सड़क के ऊपर बनाए गए घर की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. घर को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं. अवैध कब्जे के भी आरोप लगाए जा रहे हैं.

नूंह में बीच सड़क बना घर : नूंह जिले के पैमाखेड़ा में मस्जिद के पास बने एक अजूबा घर की इन दिनों खासी चर्चा है. सोशल मीडिया पर इस घर की तस्वीर वायरल हो रही है और दावा किया जा रहा है कि इसे सड़क के बीच अवैध कब्जा कर बनाया गया है. दरअसल, जहां पर ये घर बनाया गया है, वहां पर नीचे से सड़क गुजर रही है और ऊपर स्लैब डालते हुए दो मंजिला मकान बनाया गया है. सड़क को हालांकि बंद नहीं किया गया है और टनल की तरह स्पेस छोड़ दी गई है. इस अजूबा घर की तस्वीर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि यहां पर अवैध कब्जा कर ये घर बनाया गया है.

हरियाणा का एक घर बना सबके लिए "अजूबा" ! (Etv Bharat)

लोगों ने क्या कहा? फिलहाल, घर के मालिक और मस्जिद के इमाम ने साफ किया है कि ये मकान और रास्ता निजी जमीन पर बना हुआ है. निर्माण करते समय ही कोई ऐतराज दर्ज कराता या शिक़ायत कर सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सबको पता है कि ये उनकी निजी जमीन है. सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद मकान के मालिक मोहम्मद इंसाफ ने बताया कि ये अवैध निर्माण नहीं है और मस्जिद के साथ उसका खेत है और उसी का घर है. यहां किसी तरह का कोई अवैध निर्माण नहीं किया गया है.

अवैध तो नहीं निर्माण? मस्जिद के इमाम मोहम्मद शाहिद ने बताया कि वो मस्जिद में रहते हैं. जिस जगह को लेकर बात हो रही है, वो निजी जमीन है. उन्होंने बताया कि ये पंचायती जमीन या रास्ता नहीं है और मस्जिद अलग जमीन पर बनी है. ये इन भाइयों का अलग रास्ता है और उनके पास कागजात हैं. जो बातें फैलाई जा रही है, वो गलत है. पंचायत की ज़मीन से इसका कोई लेना-देना नहीं है. वहीं एसडीएम संजय धत्तरवाल ने इस मामले पर मीडिया से ऑन कैमरा बात करने से इंकार कर दिया और कहा कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : "हरियाणा चुनाव में हुई चीटिंग, महाराष्ट्र-झारखंड हारे तो EVM जिम्मेदार", उदयभान के आरोपों के बाद अब कोर्ट जाएगी कांग्रेस

ये भी पढ़ें : पैसों की डिमांड पूरी नहीं हुई, पति ने पत्नी को मार डाला, हरियाणा में ख़ौफ़नाक वारदात

ये भी पढ़ें : हरियाणा में अब गाड़ियों में रिफ्लेक्टर लगाना हुआ जरूरी, परिवहन मंत्री अनिल विज का बड़ा आदेश

नूंह : हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना उपमंडल के पैमाखेड़ा गांव में सड़क के ऊपर बनाए गए घर की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. घर को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं. अवैध कब्जे के भी आरोप लगाए जा रहे हैं.

नूंह में बीच सड़क बना घर : नूंह जिले के पैमाखेड़ा में मस्जिद के पास बने एक अजूबा घर की इन दिनों खासी चर्चा है. सोशल मीडिया पर इस घर की तस्वीर वायरल हो रही है और दावा किया जा रहा है कि इसे सड़क के बीच अवैध कब्जा कर बनाया गया है. दरअसल, जहां पर ये घर बनाया गया है, वहां पर नीचे से सड़क गुजर रही है और ऊपर स्लैब डालते हुए दो मंजिला मकान बनाया गया है. सड़क को हालांकि बंद नहीं किया गया है और टनल की तरह स्पेस छोड़ दी गई है. इस अजूबा घर की तस्वीर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि यहां पर अवैध कब्जा कर ये घर बनाया गया है.

हरियाणा का एक घर बना सबके लिए "अजूबा" ! (Etv Bharat)

लोगों ने क्या कहा? फिलहाल, घर के मालिक और मस्जिद के इमाम ने साफ किया है कि ये मकान और रास्ता निजी जमीन पर बना हुआ है. निर्माण करते समय ही कोई ऐतराज दर्ज कराता या शिक़ायत कर सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सबको पता है कि ये उनकी निजी जमीन है. सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद मकान के मालिक मोहम्मद इंसाफ ने बताया कि ये अवैध निर्माण नहीं है और मस्जिद के साथ उसका खेत है और उसी का घर है. यहां किसी तरह का कोई अवैध निर्माण नहीं किया गया है.

अवैध तो नहीं निर्माण? मस्जिद के इमाम मोहम्मद शाहिद ने बताया कि वो मस्जिद में रहते हैं. जिस जगह को लेकर बात हो रही है, वो निजी जमीन है. उन्होंने बताया कि ये पंचायती जमीन या रास्ता नहीं है और मस्जिद अलग जमीन पर बनी है. ये इन भाइयों का अलग रास्ता है और उनके पास कागजात हैं. जो बातें फैलाई जा रही है, वो गलत है. पंचायत की ज़मीन से इसका कोई लेना-देना नहीं है. वहीं एसडीएम संजय धत्तरवाल ने इस मामले पर मीडिया से ऑन कैमरा बात करने से इंकार कर दिया और कहा कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : "हरियाणा चुनाव में हुई चीटिंग, महाराष्ट्र-झारखंड हारे तो EVM जिम्मेदार", उदयभान के आरोपों के बाद अब कोर्ट जाएगी कांग्रेस

ये भी पढ़ें : पैसों की डिमांड पूरी नहीं हुई, पति ने पत्नी को मार डाला, हरियाणा में ख़ौफ़नाक वारदात

ये भी पढ़ें : हरियाणा में अब गाड़ियों में रिफ्लेक्टर लगाना हुआ जरूरी, परिवहन मंत्री अनिल विज का बड़ा आदेश

Last Updated : Nov 21, 2024, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.