करनाल: हरियाणा में एक बार फिर से खाकी दागदार होती हुई दिखाई दे रही है. ताजा मामला करनाल से सामने आया है, जहां दो सब इंस्पेक्टर पर रेप का आरोप लगाया गया है. एक मामले में एक पुलिस कर्मचारी पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया गया है तो दूसरे पर ब्लैकमेल करने के बाद रेप का आरोप लगाया गया है. इतना ही नहीं, एक पुलिस कर्मचारी पर पीड़ित महिला ने गर्भपात करवाने का भी आरोप लगाया है. दूसरे मामले में सब इंस्पेक्टर पर महिला पुलिस कर्मचारी की ओर से ही रेप का आरोप लगाया गया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों मामलों में दोनों पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
50 लाख की रिश्वत लेने का भी पुलिस पर गंभीर आरोप : मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला का रेप करने के बाद जब वह गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करवाया गया. पुलिस एफआईआर में पीड़ित महिला ने यह भी लिखा है कि किसी मामले में सीआई ने भी 50 लाख रुपए रिश्वत लिया है, जो स्टाफ में आपस में बांटा गया था. यह बात आरोपी सब इंस्पेक्टर सुनील ने पीड़ित महिला को बताई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई 50 लाख रुपए का काम आया है लेकिन डर इस बात का है कि कहीं उसकी इंक्वारी ना खुल जाए. उन्होंने मामले में 50 लाख रुपए लेकर आपस में 10-10 लाख रुपए बांटे थे, जिसमें आरोपी सुनील को भी पैसे मिले थे. दोनों ही मामले की शिकायत मिलने के बाद करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने इस मामले पर संज्ञान लिया है. जिसको लेकर एक टीम गठित कर दी गई है और वह मामले की जांच कर रही है.
एसपी बोले- जांच जारी : पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि पुलिस थाने में दो शिकायत दर्ज हुई है, जिसमें दो पुलिसकर्मी पर रेप करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है जो भी जांच में निकल कर सामने आएगा, उस आधार पर पुलिस कर्मियों पर कानून अनुसार और विभाग के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
शादी के बाद कराया गर्भपात : मिली जानकारी के अनुसार इसमें पहले मामले में पीड़ित महिला की ओर से सदर थाने में शिकायत दी गई थी जिसमें सब इंस्पेक्टर सुनील ने पीड़ित महिला के साथ दोस्ती की और उसके बाद शादी करने की बात कह कर कई बार उसके साथ रेप किया. पीड़ित की ओर से बार-बार बोलने के चलते जब उसने शादी नहीं की तब पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दी और शिकायत देने के बाद आरोपी पुलिस कर्मी ने उसके साथ शादी कर ली. उसके बाद उसका गर्भपात करवाया गया. साथ ही लिखा है कि रिश्वत वाले 50 लाख रुपए में से सुनील की 10 लाख रुपए की हिस्सेदारी आई थी जो उसने अपने एक रिश्तेदार को दे दिए थे. यह सब उन्होंने एक दूसरे को फोन पर बातें शेयर की थी, जो रिकॉर्डिंग उसके पास अभी भी है. इसलिए उसकी संपत्ति की भी जांच की जाएं.
SI ब्लैकमेल कर करता है रेप : वहीं, दूसरे मामले में एक महिला पुलिस कर्मी ने ही अपने विभाग के एक सब इंस्पेक्टर पर रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि करनाल पुलिस में ही तैनात सब इंस्पेक्टर सुमित ने ब्लैकमेल करके उसके साथ रेप किया है, जिसके चलते सब इंस्पेक्टर सुमित के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शिकायत में उसने यह भी बताया है कि पिछले 6 सालों से वह उसको ब्लैकमेल करके रेप कर रहा था. अपनी शिकायत में महिला ने लिखा है कि आरोपी के पास उसकी कुछ वीडियो भी है, जो उसने उसे नशीला पदार्थ पिला कर बनाई थी. उसकी शादी होने के बावजूद भी आरोपी उसको ब्लैकमेल करके उसके साथ रेप करता है.
इसे भी पढ़ें : रेवाड़ी में नाबालिग से रेप के मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, दोषी को 20 साल की कैद, 1 लाख रुपये का जुर्माना