राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम से जुड़े सीएम भजनलाल, कहा- प्रधानमंत्री के प्रयासों से स्वच्छता बना जन आंदोलन - Cleanliness is service

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत देश में विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी वीसी के माध्यम से जुड़े.

'स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम
'स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2024, 3:50 PM IST

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत देश में विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी, जिसमें राजस्थान के अजमेर और चूरू जिले में लगभग 140 करोड़ रुपए की लागत के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का भी लोकार्पण शामिल है. वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी वीसी के माध्यम से जुड़े. पीएम मोदी ने कहा कि
स्वच्छ भारत मिशन करोड़ों भारतवासियों की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है, वहीं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि कहा पीएम मोदी के अथक प्रयासों से स्वच्छता जन आंदोलन बना है.

स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत :कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी के आंदोलन के समय स्वच्छता का संदेश दिया था, जिसे आगे बढ़ाते हुए हमने देश में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी. अपार जन भागीदारी से यह मिशन अब जन आंदोलन बन चुका है. मोदी ने कहा कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के तहत देशभर में स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन 15 दिनों में 27 लाख कार्यक्रम हुए, जिनमें 28 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन करोड़ों भारतवासियों की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है साथ ही यह मिशन देश को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा.

इसे भी पढ़ें-स्वच्छता ही सेवा: नुक्कड़ नाटक से दिया साफ-सफाई का संदेश, बीजेपी अध्यक्ष राठौड़ बोले- स्वच्छता का संदेश देने वालों को देंगे प्रोत्साहन - cleanliness is service campaign

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन विश्व भर में लोकप्रिय रहा, इस मिशन की सफलता पर कई विदेशी संस्थानों ने अध्ययन भी किया. यह मिशन न केवल बीमारियों के संक्रमण से बचाव में बल्कि महिलाओं को सम्मानित और सुरक्षित जीवन देने में भी मददगार साबित हुआ. उन्होंने कहा कि सफाईमित्रों ने इस मिशन को सफल बनाने में बहुत मेहनत की है. मिशन से सफाईमित्रों को मान-सम्मान मिला है, केन्द्र सरकार भी इन्हें सुरक्षित एवं गरिमापूर्ण जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है.

स्वच्छता जन आंदोलन : इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों से स्वच्छता अब जनसेवा और जन आंदोलन बन चुकी है और स्वच्छ भारत की बुनियाद पर बढ़ते हुए विकसित भारत-विकसित राजस्थान का विजन साकार किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री सामाजिक सरोकारों के काम में हमेशा अग्रणी रहते हैं, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, एक पेड़ मां के नाम तथा स्वच्छता ही सेवा जैसे अभियानों से उन्होंने देश में विकास कार्यों में जनभागीदारी को एक नई दिशा दी है. बता दें कि आज हुए लोकार्पण कार्यों में अमृत योजना के तहत राजस्थान के चूरू और अजमेर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्मित किए गए हैं. अजमेर शहर में 75.12 करोड़ रुपए की लागत से 20 और 40 एमएलडी क्षमता के साथ चूरू शहर में 64.19 करोड़ रुपए की लागत से 1 और 2.5 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करवाया गया है. इससे क्षेत्र में अपशिष्ट प्रबंधन सुविधाएं विकसित होंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details