ETV Bharat / state

विधायक रविंद्र सिंह भाटी का ग्रामीणों के साथ तीखी बहस, जानें पूरा मामला - MLA BHATI CONTROVERSY

निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी और ग्रामीणों के बीच तीखी बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

MLA  Ravindra Singh Bhati
विधायक रविन्द्र सिंह भाटी (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2025, 2:32 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 4:08 PM IST

बाड़मेर: जिले के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी और ग्रामीणों के बीच तीखी बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ग्रामीण विधायक पर कुछ आरोप लगाए जा रहे हैं, जबकि विधायक ने इन आरोपों को निराधार बताया है.

विधायक रवीन्द्र सिंह भाटी का वायरल वीडियो (ETV Bharat Barmer)

यह घटना गुरुवार रात जिले के शिव विधानसभा के हड़वा गांव की बताई जा रही है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और एक ग्रामीण के बीच तीखी बहस हो रही है. इस वीडियो में बहस के दौरान ग्रामीण विधायक पर दलाली, घटिया राजनीति करने के आरोप लगा रहे हैं. इसके बाद गुस्से में विधायक रविंद्र सिंह भाटी यह कहते नजर आ रहे हैं कि चुप, कौन दलाली करता है? किसकी और क्या की? मजाक समझ रखा है क्या? आप अकेले को रुपए चाहिए, बाकी गांव वालों को काम नहीं चाहिए. इस दौरान पुलिस भी वहां मौजूद नजर आ रही है.

पढ़ें: किसानों के साथ विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने ADM और SP से की मुलाकात, जानें पूरा मामला

कंपनियां कर रहीं अन्याय: इस घटनाक्रम पर रविंद्र सिंह भाटी का कहना था कि किसानों के साथ कंपनियां अन्याय कर रही थीं. कुछ किसान मेरे पास आए थे. मेरे से मदद मांगी थी, तब मैंने उनकी मदद के लिए कंपनियों और प्रशासन से बात की. मेरा कहना था कि किसानों को उचित मुआवजा देकर उनको संतुष्ट कीजिए. अधिकतर किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. कुछ लोग कंपनी में ठेकेदारी करते हैं. इस वजह से बेवजह अनर्गल बोल रहे हैं. यह आरोप बिल्कुल निराधार है, जबकि दूसरे पक्ष का भी अपना तर्क है.

बता दें कि हड़वा गांव में किसानों की जमीन पर बिजली कम्पनी द्वारा बिजली के खंभे लगाने और तार बिछाने का काम चलाया जा रहा है, लेकिन उन्होंने उचित मुआवजा नहीं दिया. सारा मामला इसी विषय से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

बाड़मेर: जिले के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी और ग्रामीणों के बीच तीखी बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ग्रामीण विधायक पर कुछ आरोप लगाए जा रहे हैं, जबकि विधायक ने इन आरोपों को निराधार बताया है.

विधायक रवीन्द्र सिंह भाटी का वायरल वीडियो (ETV Bharat Barmer)

यह घटना गुरुवार रात जिले के शिव विधानसभा के हड़वा गांव की बताई जा रही है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और एक ग्रामीण के बीच तीखी बहस हो रही है. इस वीडियो में बहस के दौरान ग्रामीण विधायक पर दलाली, घटिया राजनीति करने के आरोप लगा रहे हैं. इसके बाद गुस्से में विधायक रविंद्र सिंह भाटी यह कहते नजर आ रहे हैं कि चुप, कौन दलाली करता है? किसकी और क्या की? मजाक समझ रखा है क्या? आप अकेले को रुपए चाहिए, बाकी गांव वालों को काम नहीं चाहिए. इस दौरान पुलिस भी वहां मौजूद नजर आ रही है.

पढ़ें: किसानों के साथ विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने ADM और SP से की मुलाकात, जानें पूरा मामला

कंपनियां कर रहीं अन्याय: इस घटनाक्रम पर रविंद्र सिंह भाटी का कहना था कि किसानों के साथ कंपनियां अन्याय कर रही थीं. कुछ किसान मेरे पास आए थे. मेरे से मदद मांगी थी, तब मैंने उनकी मदद के लिए कंपनियों और प्रशासन से बात की. मेरा कहना था कि किसानों को उचित मुआवजा देकर उनको संतुष्ट कीजिए. अधिकतर किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. कुछ लोग कंपनी में ठेकेदारी करते हैं. इस वजह से बेवजह अनर्गल बोल रहे हैं. यह आरोप बिल्कुल निराधार है, जबकि दूसरे पक्ष का भी अपना तर्क है.

बता दें कि हड़वा गांव में किसानों की जमीन पर बिजली कम्पनी द्वारा बिजली के खंभे लगाने और तार बिछाने का काम चलाया जा रहा है, लेकिन उन्होंने उचित मुआवजा नहीं दिया. सारा मामला इसी विषय से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

Last Updated : Jan 3, 2025, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.