राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में कार से 17 लाख का डोडा चूरा जब्त, चालक फरार - doda powder worth Rs 17 lakh

चित्तौड़गढ़ डीएसटी और बेगूं थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 177 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया है. वहीं, कार्रवाई के दौरान कार चालक फरार हो गया.

Chittorgarh police,  seized doda powder
चित्तौड़गढ़ में कार से 17 लाख का डोडा चूरा जब्त.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 4, 2024, 6:45 PM IST

चित्तौड़गढ़.डीएसटी व बेगूं थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 177 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया है. जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब 17 लाख रुपए बताई जा रही है. कार्रवाई के दौरान चालक मौके से भागने में सफल रहा.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है. इसी के तहत डीएसटी को सूचना मिली कि बेगूं थाना क्षेत्र में काटुन्दा की तरफ से आने वाली कार में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है. सूचना पर बेगूं थाने से हमेर लाल उप निरीक्षक जाप्ते सहित चित्तौड़गढ़- कोटा नेशनल हाईवे पर बस्सी फतेहपुर के पास नाकाबंदी की.

पढ़ेंः DST और बेंगू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख का डोडा चूरा पकड़ा

उन्होंने बताया कि काटुन्दा की तरफ से तेज रफ्तार कार आती दिखाई दी. कार को पुलिस टीम ने रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन चालक नाकाबंदी तोड़कर कार को सामरिया की तरफ भगा ले गया. पुलिस ने कार का पीछा किया. इस पर कार चालक गोरला के पास गाड़ी से उतरकर भाग गया. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो 11 कट्टों में 177 किलो 650 ग्राम डोडा चूरा मिला. पुलिस ने डोडा चूरा जब्त करते हुए चालक के खिलाफ बेगूं थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details