बिहार

bihar

ETV Bharat / state

5 साल में पैसा डबल करने का झांसा देकर महिला से ठगी, कंपनी को कोर्ट ने दिया पैसे लौटाने का आदेश - CHIT FUND COMPANY DUPED WOMAN

पांच साल में राशि दोगुना के नाम पर पैसे लिए गए थे. अब कंपनी को कोर्ट ने राशि लौटाने का आदेश दिया.

चिट फंट कंपनी को पैसे लौटाने का आदेश
चिट फंट कंपनी को पैसे लौटाने का आदेश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2024, 9:38 AM IST

Updated : Oct 30, 2024, 9:51 AM IST

औरंगाबाद:पांच साल में राशि को दोगुना करने का झांसा देकरचिट फंड कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं से ठगी करने के मामले में जिला उपभोक्ता फोरम ने पैसे लौटाने का आदेश दिया है. जिला उपभोक्ता फोरम के आदेश पर चिट फंड कम्पनी वेलफेयर ने पीड़ित महिला को आधी राशि लौटा दी है.

चिट फंट कंपनी को पैसे लौटाने का आदेश: जिले में पांच साल में दोगुना राशि का झांसा देने वाली एक कंपनी से जिला उपभोक्ता अदालत की पहल पर आवेदिका को कुल जमा मूलधन राशि लौटाई है, जबकि अन्य शेष राशि प्राप्ति के लिए न्यायालय में वाद चल रहा है. मामला वेलफेयर बिल्डिंग स्टेट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा झांसा देने का है.

राशि दोगुना करने के नाम पर ठगी:जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा निवासी कोशल्या देवी से कम्पनी ने दोगुना करने के नाम पर राशि जमा कराई थी. जब समय आया तो कम्पनी ने मूलधन भी नहीं लौटाया. इस संबंध में महिला ने जिला उपभोक्ता अदालत में प्राथमिकी दर्ज कराई थी और न्याय की गुहार लगाई थी.

कंपनी ने महिला को दिया चेक:इस सम्बंध में अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि शिकायत वाद संख्या 03/22 के सूचक कोशल्या देवी ने मार्च 2022 में वेलफेयर बिल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रधान कार्यालय, शाखा कार्यालय और इंचार्ज पर केस की थी. उसी मामले में मंगलवार को हुई सुनवाई में वेलफेयर बिल्डिंग कंपनी ने जिला उपभोक्ता अदालत के सदस्य बद्रीनारायण सिंह, बचाव पक्ष के अधिवक्ता जगनरायण सिंह के उपस्थित में आवेदिका को 90 हजार का चेक प्रदान किया.

"इससे पूर्व 2 लाख 50 हजार रुपए कंपनी द्वारा सूचक को लौटाई गई है. सूचक ने 9 लाख 80 हजार रुपये के लिए जिला उपभोक्ता अदालत में वाद प्रस्तुत किया है."-सतीश कुमार स्नेही,अधिवक्ता

ये भी पढ़ें

'हेलो! मैं मुंबई से बोल रहा हूं..' बड़ा अधिकारी बताकर IIT छात्र को किया डिजिटल अरेस्ट, उड़ा लिए लाखों

Last Updated : Oct 30, 2024, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details