ETV Bharat / state

बिहार में कोहरे का असर! दिल्ली से पटना की फ्लाइट कैंसिल, कई ट्रेन विलंब से परिचालित - BIHAR COLD WAVE

बिहार में कोहरे का असर दिख रहा है. दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट कैंसिल कर दी गयी. कई ट्रेन विलंब से चल रही.

Effect of fog in Bihar
बिहार में कोहरा का असर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2025, 9:37 AM IST

पटना: मौसम विभाग ने बिहार के 17 जिलों में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. कोहरे का असर अब ट्रेन और विमान परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. पटना आने वाली दर्जनों ट्रेन बिलंब से पहुंचेगी. हावड़ा-दानापुर और गया-पटना वाली ट्रेन भी बिलंब से पटना रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.

ये ट्रेनें लेट से चल रही: राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस 3 घंटे विलंब से चल रही है. पटना-गया स्पेशल ट्रेन भी विलंब से चल रही है. गाड़ी संख्या 12355 अर्चना एक्सप्रेस भी विलंब से परिचालित की जाएगी. पटना-बरौनी स्पेशल ट्रेन 3 घंटे विलम से परिचालित होगी.

Effect of fog in Bihar
पटना में कोहरा (ETV Bharat)

प्रयागराज एक्सप्रेस 3 घंटे लेट: पटना आने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस भी 3 घंटे विलंब से पटना जंक्शन पहुंचेगी. हिमगिरी एक्सप्रेस जो हावड़ा जंक्शन से जम्मू तवी जाती है. 2 घंटे बिलंब से पटना जंक्शन पर पहुंचने वाली है. यानि खराब मौसम के कारण पटना जंक्शन पर आने वाली दर्जनों ट्रेन विलंब से परिचलित हो रही है.

दिल्ली-पटना फ्लाइट रद्द: पटना एयरपोर्ट की बात करें तो रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण विमान विलंब से लैंड हो रहा है. दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया की विमान एक घंटा से ज्यादा विलंब से पटना पहुंचेगा. दिल्ली-पटना इंडिगो की विमान संख्या 6 e5104 को रद्द कर दिया गया है. पटना एयरपोर्ट पर आने वाले हैदराबाद दिल्ली अहमदाबाद चंडीगढ़ के विमान भी विलंब से पहुंचने की संभावना है.

Effect of fog in Bihar
पटना के इलाके में कोहरा (ETV Bharat)

रनवे पर विजिबिलिटी कम: पटना एयरपोर्ट के आसपास विजिबिलिटी कम होने के कारण यह स्थिति बन गई है. दोपहर 12:00 बजे के बाद ही पटना एयरपोर्ट से विमान का सुचारू रूप से परिचालन किया जा सकता है. फिलहाल एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी 500 मीटर से भी कम है. यही कारण है कि पटना एयरपोर्ट पर आने वाले या जाने वाले विमान का परिचालन समय से नहीं हो पा रहा है.

यह भी पढ़ें: बिहार के 17 जिलों में शीतलहर का कहर, गया में स्कूल बंद करने का आदेश

पटना: मौसम विभाग ने बिहार के 17 जिलों में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. कोहरे का असर अब ट्रेन और विमान परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. पटना आने वाली दर्जनों ट्रेन बिलंब से पहुंचेगी. हावड़ा-दानापुर और गया-पटना वाली ट्रेन भी बिलंब से पटना रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.

ये ट्रेनें लेट से चल रही: राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस 3 घंटे विलंब से चल रही है. पटना-गया स्पेशल ट्रेन भी विलंब से चल रही है. गाड़ी संख्या 12355 अर्चना एक्सप्रेस भी विलंब से परिचालित की जाएगी. पटना-बरौनी स्पेशल ट्रेन 3 घंटे विलम से परिचालित होगी.

Effect of fog in Bihar
पटना में कोहरा (ETV Bharat)

प्रयागराज एक्सप्रेस 3 घंटे लेट: पटना आने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस भी 3 घंटे विलंब से पटना जंक्शन पहुंचेगी. हिमगिरी एक्सप्रेस जो हावड़ा जंक्शन से जम्मू तवी जाती है. 2 घंटे बिलंब से पटना जंक्शन पर पहुंचने वाली है. यानि खराब मौसम के कारण पटना जंक्शन पर आने वाली दर्जनों ट्रेन विलंब से परिचलित हो रही है.

दिल्ली-पटना फ्लाइट रद्द: पटना एयरपोर्ट की बात करें तो रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण विमान विलंब से लैंड हो रहा है. दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया की विमान एक घंटा से ज्यादा विलंब से पटना पहुंचेगा. दिल्ली-पटना इंडिगो की विमान संख्या 6 e5104 को रद्द कर दिया गया है. पटना एयरपोर्ट पर आने वाले हैदराबाद दिल्ली अहमदाबाद चंडीगढ़ के विमान भी विलंब से पहुंचने की संभावना है.

Effect of fog in Bihar
पटना के इलाके में कोहरा (ETV Bharat)

रनवे पर विजिबिलिटी कम: पटना एयरपोर्ट के आसपास विजिबिलिटी कम होने के कारण यह स्थिति बन गई है. दोपहर 12:00 बजे के बाद ही पटना एयरपोर्ट से विमान का सुचारू रूप से परिचालन किया जा सकता है. फिलहाल एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी 500 मीटर से भी कम है. यही कारण है कि पटना एयरपोर्ट पर आने वाले या जाने वाले विमान का परिचालन समय से नहीं हो पा रहा है.

यह भी पढ़ें: बिहार के 17 जिलों में शीतलहर का कहर, गया में स्कूल बंद करने का आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.