बेतिया: बिहार के बेतिया से रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है, जिसने लड़कियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़ा कर दिया है. सवाल ये कि क्या बच्चियां अपने घरों में सुरक्षित हैं? इस सवाल के पीछे का कारण बेतिया की शर्मनाक घटना है, जहां इंटर की परीक्षा देकर घर लौटी नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया है.
नाबालिग छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म: सीडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी ने पूरे मामले को लेकर बताया कि नाबालिग जब परीक्षा देकर घर लौटी तो उसके पेट में तेज दर्द शुरू हो गया. परिजन उसे अस्पताल लेकर गए तो पता चला कि वह गर्भवती है.
"एक नाबालिग ने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया है. नाबालिग कल इंटर की परीक्षा देकर अपने घर गई. देर रात्रि उसके पेट में दर्द शुरू हुआ. जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल में लेकर आए. वहां पर नाबालिग ने एक बच्ची को जन्म दिया. पूछताछ के बाद नाबालिग ने बताया कि एक-डेढ़ साल से उसके जीजा उसके साथ संबंध बना रहे थे. लोकलाज के कारण वह किसी को बता नहीं रही थी."- रजनीश कांत प्रियदर्शी, सीडीपीओ
आरोपी जीजा गिरफ्तार: जानकारी के अनुसार इंटर की छात्रा ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि उसके साथ कई महीनों से उसका जीजा नाजायज संबंध बना रहा था. इस बीच लड़की गर्भवती हो गई और गुरुवार को उसने एक बच्ची को जन्म दिया. आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है.
नवजात को अस्पताल में छोड़ा: जगदीशपुर थाना क्षेत्र का यह मामला उस वक्त सामने आया, जब बेतिया जीएमसीएच में एक नवजात बच्ची काफी देर से बेड पर रो रही थी, लेकिन किसी को पता नहीं चल रहा था कि इस बच्ची के माता-पिता कौन हैं. जिसके बाद अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल में काफी खोजबीन की और फिर पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने ऐसे किया मामले का खुलासा: मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तब पता चला कि वहीं पर भीड़ में तमाशबीन बनकर नवजात बच्ची की मां (इंटर की छात्रा) खड़ी है. उसके साथ ही उसकी नानी और उसके सगे संबंधी खड़े थे. तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ.
"जीजा मेरे साथ कई महीनों से संबंध बना रहे थे. परीक्षा देकर घर गई तो देर रात्रि पेट में दर्द शुरू हुआ. जिसके बाद परिजन बेतिया जीएमसीएच अस्पताल लेकर आए."- पीड़िता
ये भी पढ़ें
बेतिया में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, घर के पास से उठाकर ले गए आरोपी
नाबालिग की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, दुश्मनी का बदला लेने के लिए रची थी साजिश