सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारत को बड़ा झटका लगा है. भारतीय कप्तान और अपनी गेंदबाजी से कंगारुओं को बुरी तरह से परेशान कर रहे जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं. जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए हैं. उनके स्थान पर अब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल
दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लंच के बाद दूसरे सेशन के शुरुआत में एक ओवर फेंका. इसके तुरंत बाद वह मैदान छोड़कर चले गए और तब से मैदान पर वापस नहीं लौटे हैं. उनको यह चोट कैसे और कब लगी है यह अभी स्पष्ट नहीं है.
Hoping Jasprit Bumrah returns to the field soon. 🤞 pic.twitter.com/W1pKdzsr92
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 4, 2025
स्कैन के लिए ले जाया गया अस्पताल
बुमराह को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है. लाइव मैच के दौरान टीवी पर दिखाया गया कि वह कार में बैठकर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) से बाहर जा रहे हैं. इसका मतलब है कि वह कम से कम इस सेशन में वापस नहीं आएंगे. आगे की जानकारी का इंतजार है.
Jasprit Bumrah has left the SCG: https://t.co/0nmjl6Qp2a pic.twitter.com/oQaygWRMyc
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2025
चोट कितनी गंभीर इसका अंदाजा नहीं
जसप्रीत बुमराह की चोट कितनी गंभीर है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं हैं. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे. बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. सिडनी में खेले जा रहे सीरीज डिसाइडर मुकाबले में बुमराह का मैदान पर होना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है.
🚨 BIG UPDATE FROM SCG 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 4, 2025
Jasprit Bumrah has just left the ground to the hospital with some support staff members. [CricSubhayan] pic.twitter.com/wO6g0BifQk
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बुमराह का प्रदर्शन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. इस सीरीज में वह अब तक 5 मैचों की 9 पारियों में 13.06 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 32 विकेट झटक चुके हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 2.76 का रहा है. उम्मीद है कि वह सिडनी टेस्ट में गेंदबाजी करने वापस लौटेंगे और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करेंगे.