वैशाली: हाजीपुर लोकसभा सीट के लिए आज 20 मई को मतदान संपन्न हो गया. मतदान के दौरान एनडीए के लोजपा आर प्रत्याशी चिराग पासवान लगातार खुद गाड़ी ड्राइव कर क्षेत्र का भ्रमण करते रहे. चुनाव समाप्ति के बाद पटना लौटने के क्रम में उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. चिराग ने सभी सवालों का खुलकर जवाब दिया.
जनता का आशीर्वाद मुझे मिलने जा रहाः खुद से गाड़ी चलाकर हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद उन्हें कैसा लगा. इस सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा बहुत शानदार. जिस तरीके से सुबह से जानकारी सामने आ रही है हम लोग खुद भी निकले हैं. खुद ही ड्राइव करके अधिकांश बूथों पर हम लोगों ने जानने की कोशिश की. कई विधानसभा क्षेत्र में हमलोग गये. लोगों का उत्साह देखने को मिला. हाजीपुर से जो प्यार मेरे पिता को मिलता था, वही प्यार और आशीर्वाद हाजीपुर की जनता मुझे देने जा रही है.
पीएम के काम पर भरोसा है: हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार शिवचंद्र राम के द्वारा चिराग पासवान को डुप्लीकेट हनुमान कहे जाने पर चिराग पासवान ने कहा की क्या फर्क पड़ता है. कौन किसका हनुमान है कौन क्या है यह सब व्यक्तिगत महत्व के लिए मायने रखती है जनता के लिए नहीं. मेरा रिश्ता मेरे प्रधानमंत्री के साथ क्या है यह मेरा और उनका है. मीडिया में कई बार हनुमान का नाम देकर चर्चा होती है. लेकिन लोग काम को देखते हैं हाजीपुर की जनता अगर मेरा साथ दे रही है तो उन्होंने जमुई में मेरे काम को देख कर. मेरे पिता के काम पर, मेरे काम पर और मेरे प्रधानमंत्री के काम पर लोगों को भरोसा है.
हनुमान कहलाना गर्व की बातः चिराग पासवान से जब यह पूछा गया कि पीएम मोदी का हनुमान कहलाना पर उन्हें कैसा लगता है, तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है. वह समान्य व्यक्ति नहीं हैं. देश ही नहीं दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. उनके पास विजन है. 10 सालों में आसान नहीं है देश की अर्थव्यवस्था को पांचवीं सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था कर देना. 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाल देना यह आसान बात नहीं होगा. उनके साथ मेरे नाम को जोड़कर मेरी भावनाओं को हनुमान के नाम के साथ जोड़ा गया.
बिहार विधानसभा की तैयारीः एक सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि फिलहाल हम लोग एक पड़ाव से गुजर रहे हैं. अभी लंबी लड़ाई हम लोग की बाकी है. हम लोगों के लिए विधानसभा की लड़ाई है. सही मायने में बिहार का विकास हम लोग तब कर पाएंगे जब बिहार और केंद्र में एक मजबूत सरकार रहेगी. इसके बाद बिहार में भी चुनाव होंगे. उसमें भी एनडीए की सरकार बनने जा रही है. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर जैसे उत्तर प्रदेश की सरकार तीव्र गति कार्यो को आगे बढ़ रही है वैसे ही मजबूत सरकार के साथ बिहार में हम लोग आगे बढ़ेंगे.