भोजपुर:बिहार के आरा में 9 महीने केबच्चे के अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. गुरुवार सुबह शव मिलने पर परिजनों ने आरा-मोहनियां फोरलेन जाम कर दिया है. सूचना पर जगदीशपुर एसडीएम और सीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम को हटवाया.
आरा में अगवा कर बच्चे की हत्या: बताया जाता है कि आरा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भोराही टोला गांव में बुधवार की देर रात्रि ननिहाल आये नौ महीने के बच्चे की हत्या कर दी गई. परिजनों ने बताया कि अगवा कर बच्चे की पहले हत्या की गई, फिर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया.
परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप: बच्चे की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गई. परिजनों ने बताया कि मृत बच्चे के चेहरे पर लाल रंग का निशान पाया गया है. परिजनों ने मुंह और नाक दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. शव को पोस्टमार्टम सदस्य ने अस्पताल में करवाया.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम:जानकारी के अनुसार मृत मासूम बच्चा तीयर थाना क्षेत्र के तीयर गांव निवासी विकास कुमार का 9 महीने का पुत्र युवराज कुमार है. उधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गये. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए और आरा मोहनिया-नेशनल हाईवे पर हाटपोखर गांव के पास शव को सड़क के बीचों-बीच रख सड़क जाम कर दिया.
"भोजपुर में नौ महीने के बच्चे का शव मिला है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. हर एंगल को खंगाला जा रहा है."-बिगाउ राम, थानाध्यक्ष, जगदीशपुर