कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक बच्चे के शव को गांव के ही तालाब से उपलाता हुआ बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों के बीच अलग-अलग तरह का चर्चा हो रहा है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कुदरा थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के झलखोरिया गांव में एक बच्चा खेलने के लिए घर से निकला था. लेकिन वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद जब परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो उसके शव को गांव के ही एक तालाब से बरामद किया गया है.
शव को भभुआ सदर अस्पताल भेजा:शव मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मची गई. वहीं, तब तक किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.
घर से खेलने निकला था: वहीं, मृतक बच्चे की पहचान झलखोरीया गांव निवासी मुकेश साह के 6 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि बच्चा कल घर से खेलने के लिए निकला था जो की काफी देर तक वापस नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया.
तालाब में उपलाता मिला शव: वहीं, जब गांव के तालाब के पास लोग खोजते हुए पहुंचे तो देखा कि बच्चा का शव तालाब में उपला रहा है. जहां शव देखते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. वहीं, ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
तीन भाइयों में सबसे छोटा था: मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया. जहां पुलिस और परिजनों की मदद से शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जाता है कि बच्चा तीन भाइयों में सबसे छोटा था.
इसे भी पढ़े- सुपौल में तालाब में डूबने से मासूम की मौत, एक दिन पहले गायब हुआ था बच्चा