सिरोही: जिले के आबू रोड MACT न्यायालय के आदेश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को बुधवार को सीज कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान सीएमएचओ ऑफिस में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में हुई कार्रवाई से सीएमएचओ से लेकर सभी कर्मचारी और अधिकारी सकपका गए. कोर्ट के आदेश अनुसार वर्ष 2018 में 18 लाख रुपए जमा करवाने थे. जो जमा नहीं करवाए गए. इसके चलते दोबारा न्यायालय ने 8 जुलाई को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को सीज करने के आदेश जारी कर दिए.
सिरोही कोर्ट के नाजीर मनीष ने बताया कि 1 जनवरी, 2016 को एक सड़क हादसे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम से रजिस्टर्ड एंबुलेंस की टक्कर से अल्पेश सेन पुत्र मीठालाल सेन की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जबकि इनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में पीड़ित परिवार ने न्यायालय की शरण ली. जिस पर न्यायालय ने वर्ष 2018 में 18 लाख 61,150 रुपए जमा करवाने के आदेश जारी किए थे.