छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव के पहले कमलनाथ को उनके ही घर में बीजेपी ने तगड़ा झटका दिया है. छिंदवाड़ा नगर निगम के सात पार्षदों ने भोपाल पहुंचकर कैबिनेट मंत्री और जबलपुर संभाग के बीजेपी क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के सामने बीजेपी की सदस्यता ली. इससे पहले भी पांढुर्णा नगर पालिका के अध्यक्ष और पार्षदों ने सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.
अल्पमत में आई कांग्रेस की परिषद, बदलेगा अध्यक्ष
छिंदवाड़ा नगर निगम में वर्तमान में अभी कांग्रेस का कब्जा है. महापौर सहित 49 पार्षदों में से 28 पार्षद कांग्रेस के पास हैं. जिसमें सात कांग्रेसी पार्षदों ने भोपाल में कैलाश विजयवर्गीय के सामने भाजपा की सदस्यता ली, इसके बाद सभी पार्षदों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ भी मुलाकात की. अब नगर निगम में कांग्रेस के कुल 21 पार्षद रह गए हैं. निगम में पार्षदों की कुल संख्या 49 है. इस दलबदल के कारण अब परिषद में कांग्रेस का बहुमत खत्म हो गया है. इन पार्षदों में 6 पार्षद कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीते थे एवं एक पार्षद जगदीश गोदरे निर्दलीय चुनाव जीतकर कांग्रेस में शामिल हुआ था.
चुनाव के पहले कांग्रेस को झटका
लोकसभा चुनाव से पहले नगर निगम के पार्षदों का बीजेपी में जाना कमलनाथ के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा. उसके पहले भी 21 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की छिंदवाड़ा रैली के दौरान पांडव नगर पालिका के अध्यक्ष पार्षद और कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था.
Also Read: |