छतरपुर: जिले में आज (30 जनवरी) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि हूटर, सायरन बजाकर मनाई गई. राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. जिले के SDM ने भी बीच चौराहे पर खड़े होकर हूटर और सायरन बजाकर शहीद दिवस मनाया.
गाड़ियों का हूटर और सायरन बजाकर मनाया शहीद दिवस
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की साल 1948 में नाथूराम गोडसे ने दिल्ली के बिड़ला हाउस में गोली मार कर हत्या कर दी थी. उनकी पुण्यतिथि 30 जनवरी को देशभर में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. छतरपुर प्रशासन भी छत्रशाल चौराहे पर खड़े होकर सरकारी गाड़ियों का हूटर और सायरन बजाकर शहीद दिवस मनाया. इसमें शासन के निर्देश के अनुसार सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर हूटर बजाया गया और 11 बजे से 2 मिनट तक मौन धारण किया गया.