मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनोखी थी छतरपुर में बापू की 77वीं पुण्यतिथि, देखें कैसे मना शहीद दिवस - MAHATMA GANDHI 77 DEATH ANNIVERSARY

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को गाड़ी का हूटर, सायरन बजाकर मनाया गया.

GANDHI ANNIVERSARY CELEBRATION CHHATARPUR
30 जनवरी 1948 को हुई थी राष्ट्रपिता पिता की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 30, 2025, 5:59 PM IST

Updated : Jan 30, 2025, 6:23 PM IST

छतरपुर: जिले में आज (30 जनवरी) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि हूटर, सायरन बजाकर मनाई गई. राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. जिले के SDM ने भी बीच चौराहे पर खड़े होकर हूटर और सायरन बजाकर शहीद दिवस मनाया.

गाड़ियों का हूटर और सायरन बजाकर मनाया शहीद दिवस

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की साल 1948 में नाथूराम गोडसे ने दिल्ली के बिड़ला हाउस में गोली मार कर हत्या कर दी थी. उनकी पुण्यतिथि 30 जनवरी को देशभर में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. छतरपुर प्रशासन भी छत्रशाल चौराहे पर खड़े होकर सरकारी गाड़ियों का हूटर और सायरन बजाकर शहीद दिवस मनाया. इसमें शासन के निर्देश के अनुसार सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर हूटर बजाया गया और 11 बजे से 2 मिनट तक मौन धारण किया गया.

शहीद दिवस के मौके पर लोगों ने रखा मौन (ETV Bharat)

30 जनवरी 1948 को हुई थी बापू की हत्या

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश के आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी. अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोलकर देशभर में कई आंदोलन संचालित किया था. आजादी की लड़ाई में उन्हें कई बार जेल जाना पड़ा. 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. जिसके बाद से उनकी पुण्यतिथि को देशभर में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है.

पूरे मामले पर छतरपुर जिले के SDM अखिल राठौर ने कहा, "गांधी जी की पुण्यतिथि को आज (30 जनवरी) शहीद दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. जिसमें शासन के निर्देश के अनुसार सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर हूटर बजाए जाएंगे और 11 बजे से 2 मिनिट का मौन धारण किया जाएगा."

Last Updated : Jan 30, 2025, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details