छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अक्टूबर में ट्रेन से सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज, अब मिलेगी सिर्फ कंफर्म बर्थ - Confirm Ticket - CONFIRM TICKET

Chattisgarh Express passengers छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में लोकल और दूर दराज की यात्रा करने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन में कोच बढ़ाने का फैसला किया है. जल्द को यात्रियों को इसकी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. यानी अब लोकल यात्रियों को खड़े होकर और दूर की यात्रा करने वाले पैसेंजर को बिना बर्थ के सफर नहीं करना पड़ेगा.Confirm Ticket

Confirm Ticket
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में टिकट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 5, 2024, 7:49 AM IST

कोरबा:आने वाले समय में त्योहारों के दौरान ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला किया है. छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में अनारक्षित(सामान्य) और स्लीपर श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुगम यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से जनरल और स्लीपर कोच की संख्या में इजाफा किया गया है.

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में जनरल और स्लीपर के एकस्ट्रा 3 कोच: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जिन प्रमुख ट्रेनों के कोच संरचना में संशोधन कर अनारक्षित और स्लीपर कोच जोड़े जा रहे हैं, उनमें ट्रेन संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छतीसगढ़ एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर से और 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में 1 नवम्बर से दो अतिरिक्त जनरल कोच और एक स्लीपर कोच जुड़ने से इस गाड़ी में 4 जनरल कोच व 6 स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.

अक्टूबर से मिलेगी नई सुविधा :छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के यात्रियों को दशहरा से ये सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. जो दिवाली और छठ पूजा तक रहेगी. अतिरिक्त स्लीपर कोच जुड़ने से ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. जबकि जनरल कोच जुड़ने से सामान्य कोच में यात्रियों की भीड़ का दबाव कम होगा और यात्री सुगम व आरामदायक यात्रा का सुखद अनुभव ले सकेंगे.

शुक्र का कर्क राशि में गोचर, इनके लिए खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे - Shukra Gochar 2024
वानखेड़े स्टेडियम में हुआ टीम इंडिया का सम्मान समारोह, बीसीसीआई ने सौंपा ₹125 करोड़ का चेक - Team India T20 WC Celebration
जनदर्शन में बिटिया की शादी का कार्ड लेकर पहुंचा पिता, महतारी वंदन योजना पर महिलाओं ने कहा सरकार को थैंक्यू - CM Jandarshan yojna

ABOUT THE AUTHOR

...view details