ETV Bharat / state

सीतापुर में एसीबी का बड़ा एक्शन, 15 हजार रिश्वत लेते बीईओ समते तीन गिरफ्तार - ANTI CORRUPTION BUREAU ACTION

एंटी करप्शन ब्यूरो ने सीतापुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी समेत तीन लोगों 15 को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.

BEO Arrested while taking bribe
रिश्वत लेते बीईओ समते तीन गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 10, 2025, 10:52 PM IST

सरगुजा : शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सरगुजा में बड़ी कार्रवाई की. एसीबी ने सीतापुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी समेत तीन लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. इस कार्रवाई से जिले के साथ ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

एलपीसी और सेवा पुस्तिका के लिए मांगी रिश्वत : जशपुर जिले के बागबहार शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक चमर साय पैकरा पहले बोदा शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ था. जशपुर जिले में ट्रांसफर होने के बाद वह बागबहार में अपनी ड्यूटी कर रहा था. लेकिन वेतन आहरण के लिए उसे बीईओ कार्यालय से अंतिम वेतन प्रमाण पत्र (एलपीसी) और सेवा पुस्तिका की जरूरत थी. एलपीसी और सेवा पुस्तिका के लिए सहायक शिक्षक ने बीईओ कार्यालय में आवेदन दिया था, लेकिन महीनों से शिक्षक को बीईओ ऑफिस में घुमाया जा रहा था.

एसीबी की टीम ने की ट्रैप कार्रवाई : एलपीसी और सेवा पुस्तिका देने के नाम पर बीईओ मिथिलेश सिंह सेंगर, लिपिक राजकुमार प्रसाद द्वारा 15 हजार रुपए की मांग की गई. इसकी शिकायत सहायक शिक्षक चमर साय पैकरा ने एंटी करप्शन ब्यूरो के कार्यालय में की. शिकायत के बाद एसीबी के डीएसपी प्रमोद खेस के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराने के बाद ट्रैप कार्रवाई के लिए सीतापुर पहुंची. इस दौरान टीम ने सहायक शिक्षक को केमिकल लगे 15 हजार रुपए के साथ बीईओ कार्यालय भेजा.

बीईओ सहित 3 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार : उसके बाद टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीतापुर मिथिलेश सिंह सेंगर, सहायक ग्रेड 2 राजकुमार प्रसाद और सहयोगी सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला धरमपुर अनुराग बरई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने आरोपियों के खिलाफ धारा 7 एवं 12 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की है.

आरक्षण ने बिगाड़ा दिग्गजों का समीकरण, कई सीटों पर हो गया खेला
घर में आग लगने से मां बेटी की मौत, पति पेड़ में लटका मिला
बालोद में सीएम साय का बड़ा ऐलान, किसानों को एकमुश्त मिलेगी धान के अंतर की राशि

सरगुजा : शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सरगुजा में बड़ी कार्रवाई की. एसीबी ने सीतापुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी समेत तीन लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. इस कार्रवाई से जिले के साथ ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

एलपीसी और सेवा पुस्तिका के लिए मांगी रिश्वत : जशपुर जिले के बागबहार शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक चमर साय पैकरा पहले बोदा शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ था. जशपुर जिले में ट्रांसफर होने के बाद वह बागबहार में अपनी ड्यूटी कर रहा था. लेकिन वेतन आहरण के लिए उसे बीईओ कार्यालय से अंतिम वेतन प्रमाण पत्र (एलपीसी) और सेवा पुस्तिका की जरूरत थी. एलपीसी और सेवा पुस्तिका के लिए सहायक शिक्षक ने बीईओ कार्यालय में आवेदन दिया था, लेकिन महीनों से शिक्षक को बीईओ ऑफिस में घुमाया जा रहा था.

एसीबी की टीम ने की ट्रैप कार्रवाई : एलपीसी और सेवा पुस्तिका देने के नाम पर बीईओ मिथिलेश सिंह सेंगर, लिपिक राजकुमार प्रसाद द्वारा 15 हजार रुपए की मांग की गई. इसकी शिकायत सहायक शिक्षक चमर साय पैकरा ने एंटी करप्शन ब्यूरो के कार्यालय में की. शिकायत के बाद एसीबी के डीएसपी प्रमोद खेस के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराने के बाद ट्रैप कार्रवाई के लिए सीतापुर पहुंची. इस दौरान टीम ने सहायक शिक्षक को केमिकल लगे 15 हजार रुपए के साथ बीईओ कार्यालय भेजा.

बीईओ सहित 3 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार : उसके बाद टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीतापुर मिथिलेश सिंह सेंगर, सहायक ग्रेड 2 राजकुमार प्रसाद और सहयोगी सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला धरमपुर अनुराग बरई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने आरोपियों के खिलाफ धारा 7 एवं 12 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की है.

आरक्षण ने बिगाड़ा दिग्गजों का समीकरण, कई सीटों पर हो गया खेला
घर में आग लगने से मां बेटी की मौत, पति पेड़ में लटका मिला
बालोद में सीएम साय का बड़ा ऐलान, किसानों को एकमुश्त मिलेगी धान के अंतर की राशि
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.