ETV Bharat / state

जगदलपुर निकाय चुनाव में अजब गजब, 20 हजार के सिक्के से प्रत्याशी ने खरीदा नामांकन फार्म - JAGDALPUR CIVIC ELECTIONS

जगदलपुर नगरीय निकाय चुनाव में अजब गजब देखने को मिल रहा है. महापौर प्रत्याशी ने 20 हजार के सिक्कों से नामांकन फॉर्म खरीदा

JAGDALPUR CIVIC ELECTIONS
जगदलपुर निकाय चुनाव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 25, 2025, 8:17 PM IST

Updated : Jan 25, 2025, 11:43 PM IST

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज है. ऐसे में महापौर और पार्षद पद के लिए नामांकन फॉर्म लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बस्तर संभाग के एक मात्र जगदलपुर नगर निगम में महापौर सीट के लिए अनोखी नामांकन प्रकिया देखने को मिली है. फार्म लेने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी ने सबको चौंका दिया. निर्दलीय प्रत्याशी रोहित सिंह आर्य नामांकन फार्म की फीस भरने के लिए 20 हजार का चिल्हर सिक्का लेकर आए.

चौंक गए निर्वाचन अधिकारी: जैसे ही निर्दलीय प्रत्याशी रोहित सिंह आर्य नामांकन फॉर्म लेने सिक्के लेकर पहुंचे तो नजारा देखने लायाक था. वह 20 हजार के रुपए के सिक्के लेकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. बोरी में 70 किलो सिक्के थे. इसे देखकर चुनाव प्रक्रिया में बैठे अधिकारी भी चौंक गए. चुनाव प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों ने सिक्कों को गिनने का कार्य शुरू किया.

जगदलपुर निकाय चुनाव (ETV BHARAT)

कई सालों से मैं सामाजिक कार्य कर रहा हूं. पब्लिक वॉइस के नाम पर जनता के जुड़े मुद्दे को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवा रहा हूं. शहर के सभी लोगों से एक सिक्का एक वोटर के नाम पर मैंने पैसे जमा करवाए. जिसके कारण शहर की जनता ने जैसा उन्हें दिया. वैसे ही एक बोरे में 1 हजार के सिक्के रखे. उसके बाद पैकेट बनाकर कुल 20 पैकेट में सिक्कों को लेकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचा हूं- रोहित सिंह आर्य, महापौर पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी

Jagdalpur civic elections
20 बैक सिक्का लेकर पहुंचा उम्मीदवार (ETV BHARAT)
Jagdalpur civic elections
सिक्के लेकर पहुंचे निर्दलीय उम्मीदवार रोहित सिंह (ETV BHARAT)

रोहित सिंह आर्या चुनाव के लिए उत्साहित: रोहित सिंह ने कहा कि वह चुनाव के लिए उत्साहित हैं. लंबे समय से सामाजिक कार्यकर्ता बनकर कार्य किया. अब प्रदेश की जनता उन्हें चुनाव लड़ने का हौसला दे रही है. इसीलिए वह नामांकन फार्म लेने पहुंचे. रोहित ने बताया कि 20 हजार रुपये के सिक्के उन्हें जनता की तरफ से आशीर्वाद के रूप में दिया गया है. मैं जनता के आशीर्वाद को बदलना नहीं चाहता था. इसलिए मैं सिक्कों के साथ नामांकन फॉर्म लेने आया हूं.

नाम निर्देशन प्रक्रिया के दौरान पहुंचा अनोखा दावेदार, सिक्कों से भरी थैली देकर खरीदा फार्म

धमतरी में कांग्रेस पर्यवेक्षक का बड़ा बयान, कहा "ओबीसी वर्ग के जिताऊ व्यक्ति को दे सकते हैं टिकट"

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज है. ऐसे में महापौर और पार्षद पद के लिए नामांकन फॉर्म लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बस्तर संभाग के एक मात्र जगदलपुर नगर निगम में महापौर सीट के लिए अनोखी नामांकन प्रकिया देखने को मिली है. फार्म लेने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी ने सबको चौंका दिया. निर्दलीय प्रत्याशी रोहित सिंह आर्य नामांकन फार्म की फीस भरने के लिए 20 हजार का चिल्हर सिक्का लेकर आए.

चौंक गए निर्वाचन अधिकारी: जैसे ही निर्दलीय प्रत्याशी रोहित सिंह आर्य नामांकन फॉर्म लेने सिक्के लेकर पहुंचे तो नजारा देखने लायाक था. वह 20 हजार के रुपए के सिक्के लेकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. बोरी में 70 किलो सिक्के थे. इसे देखकर चुनाव प्रक्रिया में बैठे अधिकारी भी चौंक गए. चुनाव प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों ने सिक्कों को गिनने का कार्य शुरू किया.

जगदलपुर निकाय चुनाव (ETV BHARAT)

कई सालों से मैं सामाजिक कार्य कर रहा हूं. पब्लिक वॉइस के नाम पर जनता के जुड़े मुद्दे को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवा रहा हूं. शहर के सभी लोगों से एक सिक्का एक वोटर के नाम पर मैंने पैसे जमा करवाए. जिसके कारण शहर की जनता ने जैसा उन्हें दिया. वैसे ही एक बोरे में 1 हजार के सिक्के रखे. उसके बाद पैकेट बनाकर कुल 20 पैकेट में सिक्कों को लेकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचा हूं- रोहित सिंह आर्य, महापौर पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी

Jagdalpur civic elections
20 बैक सिक्का लेकर पहुंचा उम्मीदवार (ETV BHARAT)
Jagdalpur civic elections
सिक्के लेकर पहुंचे निर्दलीय उम्मीदवार रोहित सिंह (ETV BHARAT)

रोहित सिंह आर्या चुनाव के लिए उत्साहित: रोहित सिंह ने कहा कि वह चुनाव के लिए उत्साहित हैं. लंबे समय से सामाजिक कार्यकर्ता बनकर कार्य किया. अब प्रदेश की जनता उन्हें चुनाव लड़ने का हौसला दे रही है. इसीलिए वह नामांकन फार्म लेने पहुंचे. रोहित ने बताया कि 20 हजार रुपये के सिक्के उन्हें जनता की तरफ से आशीर्वाद के रूप में दिया गया है. मैं जनता के आशीर्वाद को बदलना नहीं चाहता था. इसलिए मैं सिक्कों के साथ नामांकन फॉर्म लेने आया हूं.

नाम निर्देशन प्रक्रिया के दौरान पहुंचा अनोखा दावेदार, सिक्कों से भरी थैली देकर खरीदा फार्म

धमतरी में कांग्रेस पर्यवेक्षक का बड़ा बयान, कहा "ओबीसी वर्ग के जिताऊ व्यक्ति को दे सकते हैं टिकट"

Last Updated : Jan 25, 2025, 11:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.