जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज है. ऐसे में महापौर और पार्षद पद के लिए नामांकन फॉर्म लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बस्तर संभाग के एक मात्र जगदलपुर नगर निगम में महापौर सीट के लिए अनोखी नामांकन प्रकिया देखने को मिली है. फार्म लेने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी ने सबको चौंका दिया. निर्दलीय प्रत्याशी रोहित सिंह आर्य नामांकन फार्म की फीस भरने के लिए 20 हजार का चिल्हर सिक्का लेकर आए.
चौंक गए निर्वाचन अधिकारी: जैसे ही निर्दलीय प्रत्याशी रोहित सिंह आर्य नामांकन फॉर्म लेने सिक्के लेकर पहुंचे तो नजारा देखने लायाक था. वह 20 हजार के रुपए के सिक्के लेकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. बोरी में 70 किलो सिक्के थे. इसे देखकर चुनाव प्रक्रिया में बैठे अधिकारी भी चौंक गए. चुनाव प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों ने सिक्कों को गिनने का कार्य शुरू किया.
कई सालों से मैं सामाजिक कार्य कर रहा हूं. पब्लिक वॉइस के नाम पर जनता के जुड़े मुद्दे को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवा रहा हूं. शहर के सभी लोगों से एक सिक्का एक वोटर के नाम पर मैंने पैसे जमा करवाए. जिसके कारण शहर की जनता ने जैसा उन्हें दिया. वैसे ही एक बोरे में 1 हजार के सिक्के रखे. उसके बाद पैकेट बनाकर कुल 20 पैकेट में सिक्कों को लेकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचा हूं- रोहित सिंह आर्य, महापौर पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी
रोहित सिंह आर्या चुनाव के लिए उत्साहित: रोहित सिंह ने कहा कि वह चुनाव के लिए उत्साहित हैं. लंबे समय से सामाजिक कार्यकर्ता बनकर कार्य किया. अब प्रदेश की जनता उन्हें चुनाव लड़ने का हौसला दे रही है. इसीलिए वह नामांकन फार्म लेने पहुंचे. रोहित ने बताया कि 20 हजार रुपये के सिक्के उन्हें जनता की तरफ से आशीर्वाद के रूप में दिया गया है. मैं जनता के आशीर्वाद को बदलना नहीं चाहता था. इसलिए मैं सिक्कों के साथ नामांकन फॉर्म लेने आया हूं.