नई दिल्ली: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए हैं. अब भारतीय टीम को मैच जीतने और सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने के लिए 166 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा.
इंग्लैंड ने भारत को 166 का दिया लक्ष्य
इस मैच में इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए फिल साल्ट और बेन डकेट आए. इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. साल्ट 4 और डकेट 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हैरी ब्रुक और लियाम लिगिंविस्टोन ने 13-13 रनों का योगदान दिया. जेमी स्मिथ ने 22, जेमी ओवरटन ने 5, आदिल राशिद ने 10, जोफ्रा आर्चर ने 12* और मार्क वुड ने 5* रनों का योगदान दिया.
Off-stump out of the ground!
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
Varun Chakaravarthy gets his second 🔥🔥
Follow The Match ▶️ https://t.co/6RwYIFWg7i#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/HPb865qPVJ
बटलर और कार्स ने खेली शानदार पारियां
इस मैच में एक बार फिर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए. उन्होंने फिर से भारतीय गेंदबाजों पर अटैक किए और 30 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 45 रनों की आतिशी पारी खेली. इंग्लैंड के लिए निचले क्रम में आकर ब्रायडन कार्स ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने तब रन बनाए, जब उनकी टीम को सबसे ज्यादा रनों की जरूरत थी, लेकिन वो रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. कार्स ने 17 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों के साथ 31 रनों की पारी खेली.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
Another fine bowling display from #TeamIndia 👏👏
England have set a 🎯 of 1⃣6⃣6⃣
Scorecard ▶️ https://t.co/6RwYIFWg7i#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nGGmdVEU3s
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
इसके चलते इंग्लैंड की टीम 165 रन बना पाई. भारत की ओर से सबसे ज्यादा वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 और अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इन दोनों के अलावा अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
England's lower-order put up a late fightback after India spinners starred in Chennai 👊#INDvENG 📝: https://t.co/TJhpIpkNYJ pic.twitter.com/sNHy9gIcMx
— ICC (@ICC) January 25, 2025